Vinesh Phogat Health Update: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक खत्म होने के बाद भारत लौट रही है। अभी तक उनके सिल्वर मेडल वाले मामले पर सीएसए का कोई फैसला नहीं आया है। हालांकि उम्मीद है कि आज सीएसए अपना फैसला सुना सकता है। इस बीच विनेश की हेल्थ पर ताजा अपडेट अपडेट सामने आया है। दरअसल फाइनल से पहले डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
पहले से बेहतर विनेश फोगाट
विनेश फोगाट अब पेरिस ओलंपिक खेल गांव को छोड़ चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पेरिस से रवाना होने से पहले विनेश पहले से काफी अच्छा महसूस कर रही थीं। इसके अलावा पहलवान ने खाना भी शुरू कर दिया है। लेकिन जो बात सबको खाए जा रही है वो ये है कि विनेश अभी किसी से बात नहीं कर रही है। बता दें, फाइनल से पहले डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश काफी दुखी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी। अब जल्द ही विनेश दिल्ली पहुंच सकती है।
Still can’t get over that comeback & celebration! 🙌🏻🤩
Vinesh Phogat’s victory over World no.1 Yui Susaki was the biggest turnaround of #Paris2024 🔥#OlympicsOnJioCinema #OlympicsOnSports18 #JioCinemaSports #Cheer4Bharat pic.twitter.com/Hqq60ird7g
— JioCinema (@JioCinema) August 12, 2024
ये भी पढ़ें:- विनेश फोगाट का सिल्वर मेडल पक्का! कुश्ती का नियम दिला सकता है करोड़ों भारतीयों को खुशी
डिसक्वालीफाई होने पर सीएसए में की थी अपील
फाइनल से डिस्क्वालीफाई होने के बाद मांग उठने लगी थी कि विनेश को कम से कम सिल्वर मेडल तो मिलना ही चाहिए। जिसके बाद विनेश ने अपनी अपील को खेल पंचाट न्यायालय (सीएसए) के समक्ष रखा था। सीएसए में विनेश का केस हरीश साल्वे लड़ रहे हैं। अब विनेश के साथ-साथ करोड़ों भारतीय फैंस को भी सीएसए के फैसले का इंतजार है।
रेसलर विनेश फोगाट को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग
◆ सर्वखाप महापंचायत में रविवार को ये मांग की गई
◆ पंचायत में कहा गया कि फैसलों का संज्ञान नहीं लिया गया तो वो आंदोलन करेंगे#VineshPhogat | #Phogat_Vinesh | Vinesh Phogat pic.twitter.com/W7cAUuLYpX
— News24 (@news24tvchannel) August 12, 2024
पेरिस ओलंपिक में इस बार विनेश ने जिस तरह की शुरुआत की थी तो फैंस को लग रहा था कि विनेश का गोल्ड मेडल पक्का हो सकता है। लेकिन फाइनल से पहले ही किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।
ये भी पढ़ें:- करोड़ों के कैश प्राइज से सरकारी नौकरी तक, ओलंपिक के मेडल विजेताओं को क्या-क्या मिलेगा?