---विज्ञापन---

करोड़ों के कैश प्राइज से सरकारी नौकरी तक, ओलंपिक के मेडल विजेताओं को क्या-क्या मिलेगा?

Paris Olympics 2024 का समापन हो चुका है। भारत ने इस ओलंपिक में 1 सिल्वर समेत कुल 6 पदक जीते हैं। ये पदक भारत ने हॉकी, शूटिंग, कुश्ती और एथलेटिक्स की स्पर्धा में जीते हैं। भारत के लिए मेडल जीतने वाले इन खिलाड़ियों पर धनवर्षा भी हुई है। 

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Aug 13, 2024 10:29
Share :
Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024 का समापन हो चुका है। भारत ने इस ओलंपिक में कुल 6 पदक जीते हैं। जबकि इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कुल 7 पदक अपने नाम किए थे। भारत ने इस बार ये मेडल शूटिंग, कुश्ती, एथलेटिक्स और हॉकी की स्पर्धा में अपने नाम किए हैं। वहीं, भारत के 6 एथलीट ने चौथे स्थान पर रहकर अपने अभियान को समाप्त किया है। इसके अलावा भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट को इस ओलंपिक में फाइनल मैच से पहले अयोग्य करार दे दिया गया, जिससे भारत को एक पदक का नुकसान हुआ। इस बीच हम इस रिपोर्ट में आपको उन एथलीट्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में मेडल जीता है और उन्हें क्या पुरस्कार मिले हैं।

मनु भाकर – शूटिंग

मनु भाकर ने ओलंपिक के एक ही संस्करण में 2 पदक जीतकर इतिहास रच दिया। मनु भाकर पेरिस ओलंपिक-2024 के समापन समारोह में भारत की हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश के साथ भारत की ध्वजवाहक भी बनीं थीं। मनु भाकर आजाद भारत के इतिहास में एक ही ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाली पहली एथलीट बन चुकी हैं। मनु भाकर को युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने 30 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया है।

---विज्ञापन---

सरबजोत सिंह – शूटिंग 

हरियाणा के रहने वाले सरबजोत सिंह ने मनु भाकर के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। सरबजोत सिंह को युवा मामले और खेल मंत्रालय की ओर से केंद्रीय खेलमंत्री मनसुख मंडाविया ने 22.5 लाख रुपये का नकद इनाम दिया है। हरियाणा सरकार ने सरबजोत सिंह को नौकरी भी दी है, लेकिन सरबजोत सिंह ने नौकरी को ठुकरा दिया है।

स्वप्निल कुसाले – शूटिंग 

स्वप्निल कुसाले ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर एयर राइफल पोजीशन-3 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बन गए हैं। स्वप्निल की इस सफलता पर सेंट्रल रेलवे ने उन्हें नौकरी दी है, साथ ही स्वप्निल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 1 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया है।

भारतीय हॉकी टीम – पुरुष

भारत की हॉकी टीम (पुरुष) ने पेरिस ओलंपिक-2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। टीम इंडिया ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 के अंतर से हराकर ये मेडल अपने नाम किया था। हॉकी इंडिया ने टीम के प्रत्येक सदस्य के लिए 15 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य के लिए 7.5 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। वहीं, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने डिफेंडर अमित रोहिदास के लिए 4 करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने हॉकी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी के लिए 15 लाख रुपये और प्रत्येक सहयोगी स्टाफ सदस्य के लिए 10 लाख रुपये के पुरस्कार की भी घोषणा की है। इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है। इसमें कप्तान हरमप्रीत सिंह भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:- वॉशिंगटन सुंदर पर भारी पड़ा ये इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी, मिला आईसीसी की तरफ से ये बड़ा सम्मान

नीरज चोपड़ा – एथलेटिक्स 

नीरज चोपड़ा ने लगातार दूसरी बार ओलंपिक में पदक जीता है। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में एथलेटिक्स की जैवलिन थ्रो की स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। इस बार पेरिस ओलंपिक-2024 में नीरज ने इसी स्पर्धा में सिल्वर पदक जीता है। नीरज चोपड़ा को मिले नकद पुरस्कार के बारे में अब तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि उन्हें विभिन्न स्रोतों से कई पुरस्कार मिलेंगे। टोक्यो ओलंपिक-2020 में जब नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था तो उन्हें हरियाणा सरकार ने 6 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया था।

ये भी पढ़ें:- LA 2028 ओलंपिक में इंग्लैंड और स्टकॉटलैंड की बन सकती है एक टीम, क्या है पूरा मामला?

अमन सहरावत – कुश्ती

अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक-2024 में डेब्यू किया था। अपने पहले ही ओलंपिक में अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया। अमन पेरिस ओलंपिक-2024 में कुश्ती की स्पर्धा में पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय पहलवान थे। उन्होंने कुश्ती की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में ये मेडल जीता था। अमन सहरावत ओलंपिक में पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय एथलीट भी बन चुके हैं। हालांकि अमन सहरावत को मिलने वाले नकद पुरस्कारों के बारे में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अमन सहरावत हरियाणा के रहने वाले हैं। माना जा रहा है कि आज जब वह भारत लौट आएंगे तो उन्हें हरियाणा सरकार पुरस्कृत करेगी।

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Aug 13, 2024 10:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें