भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने पर पूर्व पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने कहा, "आज हमारे लिए और देश के लिए खराब दिन था ..हमें यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा कुछ हुआ है.."
Vinesh Phogat Wrestling Final: महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड का सपना टूट गया है। विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। भारत ने इस फैसले के खिलाफ विरोध जताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश फोगाट को ज्यादा वजन की वजह से अयोग्य घोषित किया है। ज्यादा
इससे पहले महिला कुश्ती के सबसे उलटफेर को अंजाम देते हुए विनेश फोगाट ने पहले टोक्यो ओलंपिक विजेता और चार बार की विश्व चैंपियन यूई सुसाकी को 3-2 से हरा दिया। फिर क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाजा को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। फिर क्यूबा की यूसनेलिस लोपेज को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर फाइनल में पदक पक्का कर लिया। विनेश फोगाट के इस शानदार प्रदर्शन ने 140 करोड़ लोगों को रोमांचित कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः विनेश फोगाट ला सकती है गोल्ड, यहां देखें आज के मैचों का पूरा शेड्यूल
सोशल मीडिया पर अभी से विनेश को बधाई देने का सिलसिला चल पड़ा है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करके विनेश फोगाट को शुभकामनाएं दीं और कहा कि पेरिस में विनेश की सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है।
पेरिस ओलंपिक में भारत को विनेश फोगाट और नीरज चोपड़ा से बड़ी उम्मीदें हैं। इसके साथ ही हॉकी टीम से कांस्य पदक की उम्मीद है। भारोत्तोलन में मीराबाई चानू बुधवार को रात 11.00 बजे फाइनल मुकाबले में उतरेंगी।
महिला पहलवार विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुजेवाला ने कहा कि देश का हर बच्चा विनेश के साथ है। उन्होंने कहा कि 40 करोड़ भारतीय स्तब्ध हैं, यह खेल के इतिहास में काला दिन है। यह एक बहुत बड़ी "नफरत की साजिश" है....लेकिन जान लें कि हरियाणा और देश का हर बच्चा उनके साथ है, वह एक ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता है।
विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई किए जाने के मामले में खेल मंत्री और पूर्व ओलंपियन कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ दौसा में कहा कि कोई खिलाड़ी जब ओलंपिक में खेलने जाता है तो वह उसकी वर्षों की मेहनत होती है, शारीरिक व मानसिक चुनौतियों से संघर्ष करके वह ओलंपिक खेलने जाता है। विनेश फोगाट भी जब मुकाबले में उतरी तो उनका पहला मैच एक तगड़े खिलाड़ी से हुआ और उसको हराया। इसके बाद लग रहा था कि विनोद फोगाट स्वर्ण पदक की दावेदार है और उन्होंने हर मुकाबला एक असली चैंपियन की तरह खेला लेकिन ओलंपिक खेलों के नियम है और जैसे ही आज उनका वजन मापा गया और 100 ग्राम अधिक पाया गया, यह बड़े ही दुख की बात है।
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भुपेश बघेल ने कहा, "कल जब विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल जीता तो प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई नहीं दी, लेकिन आज जब वह अयोग्य हो गईं तो उन्होंने इस पर टिप्पणी की है। विनेश फोगाट एक मेहनती महिला हैं- वह फील्ड के अंदर और बाहर दोनों जगह संघर्ष करती दिखाई दे रही हैं। हम सबकी भावनाएं उनके साथ जुड़ी हुई हैं। हमारी शुभकामनाएं हैं कि वह ये भी लड़ाई वह जीतेंगी।"
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने पर शिरोमणि अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, "यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर क्या हुआ है लेकिन जो भी हुआ, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कहीं न कहीं दाल में कुछ काला लग रहा है... जो सभी राउंड क्लियर कर फाइनल तक जा सकती है, जो इतनी पुरानी खिलाड़ी हैं, क्या उन्हें नहीं पता कि उनका वज़न इसके लिए कितना महत्वपूर्ण है... यह 100 ग्राम वाली बात किसी को भी हज़म नहीं हो रही...सब यह भी जानते हैं कि जब पहलवान प्रदर्शन कर रहे थे तब विनेश फोगाट उस प्रदर्शन में आगे थीं और उस समय भी सरकार ने कोई मदद नहीं की थी..."
आईओसी सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा कि "आज पूरा देश विनेश के दर्द और दुख को साझा कर रहा है। वह एक चैंपियन फाइटर हैं और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह और भी मजबूत होकर वापस आएंगी। विनेश ने बार-बार दिखाया है कि उनकी ताकत न केवल उनकी अविश्वसनीय जीत में है, बल्कि विपरीत परिस्थितियों से उबरने की उनकी क्षमता में भी है।
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, "इससे हम सभी दुखी हैं, हमें बहुत बड़ा झटका लगा है क्योंकि हमें पूरा विश्वास था कि वह गोल्ड मेडल जीतती। मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को भारत सरकार के खेल मंत्रालय से बात करनी चाहिए और इस पूरे मुद्दे पर लड़ाई लड़नी चाहिए....इसकी पूरी जांच होनी चाहिए.. मैं पीएम से अपील करता हूं कि वह इस मुद्दे को प्रमुखता से ले और उसे न्याय दिलाए..."
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने परभारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, "विनेश फोगाट की अयोग्यता बेहद चौंकाने वाली है। मैं कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में विनेश से मिली और उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरे देश के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। हम विनेश को सभी चिकित्सा और भावनात्मक सहायता प्रदान कर रहे हैं।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हरियाणा के चरखी दादरी में भारतीय पहलवान विनेश फोगट के चाचा महावीर फोगट से मुलाकात की। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि ऐसी गलतियां इतने ऊंचे स्तर पर हो रही हैं। कोच और फिजियोथेरेपिस्ट को लाखों में भुगतान किया जाता है। क्या वे वहां छुट्टियां मनाने गए हैं?
#watch | Punjab CM Bhagwant Mann meets Indian wrestler Vinesh Phogat's uncle Mahavir Phogat in Charkhi Dadri, HaryanaCM Mann says, "...such mistakes are happening on such a high level. Coaches and physiotherapists are paid in lakhs. Have they gone there for holidays?" pic.twitter.com/HssegHyHPU
— ANI (@ANI) August 7, 2024
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट लिखा है। विनेश फोगाट के नाम लिखे पत्र में प्रियंका गांधी ने कहा है कि 'मेरी प्यारी बहन खुद को अकेले मत समझना। मैंने आपके साहस, आपकी मेहनत और लगन को देखा है। आप ओलम्पिक के दंगल में देश की करोड़ों लड़कियों के सपनों के लिए लड़ रही थीं। आपके शानदार खेल से उन करोड़ों लड़कियों के सपनों को उड़ान मिली है, जो छोटे-छोटे शहरों से आती हैं, तमाम चुनौतियों से जूझते हुए, सिस्टम से लड़ते हुए, विपरीत हालातों को हराकर बड़े मंचों पर पहुंचने की आकांक्षा रखती हैं। आपके शानदार खेल ने पूरे देश को गर्व से भर दिया। तमाम चुनौतियों से लड़ते हुए अपनी अथक मेहनत से आप जिस मुकाम तक पहुंचीं वो आसान नहीं था। आपकी इस अविश्वसनीय यात्रा से करोड़ों सपनों को बल मिला है। इस मुश्किल समय में करोड़ों देशवासी उसी उत्साह के साथ आपके साथ खड़े हैं, जैसा पूरे कंप्टीशन के दौरान थे। मेरी बहन, खुद को अकेले मत समझना और याद रखना कि आप हमारी चैम्पियन थीं और आप हमेशा हमारी चैम्पियन रहेंगी। मुझे पूरा भरोसा है कि आप और ज्यादा मजबूत तरीके से वापसी करेंगी। ढेर सारा प्यार।'
प्यारी बहन @Phogat_Vinesh, मैंने आपके साहस, आपकी मेहनत और लगन को देखा है। आप ओलम्पिक के दंगल में देश की करोड़ों लड़कियों के सपनों के लिए लड़ रही थीं। आपके शानदार खेल से उन करोड़ों लड़कियों के सपनों को उड़ान मिली है, जो छोटे-छोटे शहरों से आती हैं, तमाम चुनौतियों से जूझते हुए,…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 7, 2024
विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिए जाने पर WFI के प्रेसिडेंट संजय सिंह ने कहा कि हमारे पास समय कम है। लेकिन जो भी संभव हो सकता है। हम सब करेंगे।
#watch | Paris: On Indian wrestler Vinesh Phogat's disqualification from #parisolympics2024, Wrestling Federation of India (WFI) president Sanjay Singh says, "We have less time, but we will do whatever is possible. Since she was training all night to reduce her weight, there is… pic.twitter.com/jWgsBtjBAs
— ANI (@ANI) August 7, 2024
आम आदमी पार्टी के नेता हरभजन सिंह ने विनेश फोगाट के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरे लिए विजेता विनेश फोगाट ही है।
#watch | On Indian wrestler Vinesh Phogat disqualified from Paris Olympics 2024, Former Indian cricketer and AAP MP Harbhajan Singh says "It is very unfortunate because Vinesh was so close to getting a gold medal. We were hopeful that she would return to India with a gold medal.… pic.twitter.com/fbmKLQeltf
— ANI (@ANI) August 7, 2024
विनेश फोगाट के ओलंपिक से अयोग्य करार दिए जाने के बाद शरद पवार गुट के नेता और सांसद अमोल कोल्हे का बड़ा बयान सामने आया है। कोल्हे ने कहा कि जिस तरह से विनेश ने कल इतना अच्छा प्रदर्शन किया, आज वो सिर्फ 100 ग्राम से बाहर हो रही है तो इसमें कोई बड़ी साजिश हो सकती है। वहीं एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा कि 'मोदी जी जब रशिया और यूक्रेन का युद्ध रुखवा सकते हैं तो विनेश फोगाट के मामले में कुछ करें, ओलंपिक में बात करें..'
सवाल ये है कि 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदें टूटने के लिए जिम्मेदार कौन है? विनेश फोगाट के कोच और सपोर्ट स्टाफ कहां था? आखिर विनेश फोगाट को ऐसा क्या खिलाएगा कि उनका वजन अचानक से ज्यादा बढ़ गया। कोच और सपोर्ट स्टाफ ने क्यों नहीं ध्यान दिया कि विनेश का वजन ज्यादा न बढ़े जब आपको चंद घंटों के बाद फाइनल मुकाबले से पहले वजन कराना है। विनेश फोगाट का वजन कैसे बढ़ा? कोच और सपोर्ट स्टाफ कहां था? क्यों नहीं रखा वेट का ध्यान
ओलंपिक से अयोग्य करार दिए जाने के बाद विनेश फोगाट की तबीयत खराब हो गई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विनेश फोगाट मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्टिव हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा से बात की है और इस मुद्दे पर जानकारी ली है। साथ ही उन्होंने भारत के पास मौजूद विकल्पों के बारे में भी पीटी ऊषा से जानकारी मांगी है। पीएम ने विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों का पता लगाने के लिए कहा है। उन्होंने पीटी ऊषा से यह भी आग्रह किया है कि अगर इससे विनेश को मदद मिलती है तो इस अयोग्यता के संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराएं।
ओलंपिक से विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर शशि थरूर ने कहा कि ये खबर सुनकर दुखी हूं।
विनेश फोगाट के ओलंपिक से अयोग्य करार दिए जाने का मामला सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री ने लिखा कि विनेश आप चैंपियंस के चैंपियन हो! आप भारत का गर्व हो और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हो। आज का सेटबैक पीड़ादायक है। काश शब्दों में मैं अपनी भावना जाहिर कर पाता। हमें उम्मीद है आप मजबूत बनकर वापसी करेंगी। हम सब आपके साथ हैं।
Vinesh, you are a champion among champions! You are India's pride and an inspiration for each and every Indian. Today's setback hurts. I wish words could express the sense of despair that I am experiencing.At the same time, I know that you epitomise resilience. It has always…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2024
विनेश फोगाट के मामले पर खेल मंत्री तीन बजे लोकसभा में बयान देंगे।
ओलंपिक में विनेश फोगाट के अयोग्य करार दिए जाने के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह ने कहा कि ये देश का नुकसान है। फेडरेशन इसका ध्यान रखेगा। देखेंगे इसमें क्या किया जा सकता है। बता दें कि करण भूषण सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष हैं।
महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड का सपना टूट गया है। विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। भारत ने इस फैसले के खिलाफ विरोध जताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश फोगाट को ज्यादा वजन की वजह से अयोग्य घोषित किया है।
विनेश फोगाट को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष खेल और खिलाड़ी को राजनीति में घसीट रहे हैं। आखिर विनेश फोगाट के लिए सारी व्यवस्था और उनकी ट्रेनिंग किसने कराया?
इंडिया ब्लॉक के नेता खुलकर विनेश फोगाट की हौसला अफजाई और समर्थन कर रहे हैं। टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने कहा है कि विनेश फोगाट के मेडल जीतने के बाद बीजेपी के लोग अब विनेश को देश की बेटी बोलेंगे। वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि विनेश फोगाट गोल्ड मेडल जीते तो बहुत अच्छा होगा। राज्य सभा सदस्य सुधा मूर्ति ने कहा कि विनेश फोगाट को शुभकामना, मैच का इंतजार कर रही हूं। बहुत गर्व की बात है।
कांग्रेस नेता दीपेंदर हुड्डा ने पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ संसद के बाहर 'विनेश फोगाट अब गोल्ड की बारी' के नारे वाले पोस्टर लहराए हैं। विनेश फोगाट का फाइनल मुकाबला आज रात 12.30 बजे खेला जाएगा।
#watch | Congress leaders including party's General Secretary KC Venugopal, MP Deepender Singh Hooda hold a placard 'Vinesh Phogat ab Gold ki baari' ahead of Indian wrestler Vinesh Phogat's final bout at #parisolympics2024 pic.twitter.com/NJZe75iWMA
— ANI (@ANI) August 7, 2024
पेरिस ओलंपिक में शूटिंग के दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर और उनके कोच जयपाल राणा का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया है। मनु भाकर अपने कोच के साथ पेरिस से स्वदेश लौट आई हैं।
#watch | Double Olympic medalist in shooting, Manu Bhaker and her coach Jaspal Rana receive a grand welcome after they arrive at Delhi airport after Manu Bhaker's historic performance in #parisolympics2024She won bronze medals in Women’s 10m Air Pistol & the 10m Air Pistol… pic.twitter.com/h7syhyk1Sy
— ANI (@ANI) August 7, 2024
विनेश फोगाट के कुश्ती के फाइनल में पहुंचने पर पूर्व पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने कहा कि यह देश के लिए गर्व का विषय है। विनेश और सपोर्ट स्टाफ ने काफी मेहनत किया है। मैंने विनेश को बधाई दी है क्योंकि वह ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं। 50 किलोग्राम कैटेगिरी में लड़ने का उसका फैसला सही साबित हुआ, उसने अपने सभी मेडल इसी कैटेगिरी में जीते हैं। मेरे पिता ने सपना देखा था कि मेरी बेटियां ओलंपिक में पदक जीतें। उनका यह सपना पूरा हो गया है।
#watch | On Indian Wrestler Vinesh Phogat enters finals of #parisolympics2024, former wrestler and BJP leader Babita Phogat says, "It's a proud day for the country. The hard work that Vinesh and her supporting staff have done, everyone made a contribution in a player winning the… pic.twitter.com/x3GzV0ioIE
— ANI (@ANI) August 7, 2024
50 किलोग्राम कुश्ती भारवर्ग का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार गुरुवार को रात के 12.30 बजे खेला जाएगा। इस मुकाबले में विनेश फोगाट का सामना अमेरिका की पहलवान साराह एन हिल्डेब्रैंट से होगा।
पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली शूटर मनु भाकर को रिसीव करने के लिए उनके परिजन दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे हैं। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता है।
#watch | Parents of double Olympic medalist Manu Bhaker arrive at Delhi airport to receive the Indian shooter after her historic performance in #parisolympics2024 Manu Bhaker won bronze medals in Women’s 10m Air Pistol & the 10m Air Pistol Mixed team event. pic.twitter.com/AJZ1rxZpb6
— ANI (@ANI) August 7, 2024
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने के बाद ट्वीट कर शुभकामनाएं दीं।
एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है। जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है। आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का… pic.twitter.com/MzfIrYfRog
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2024
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक में सिल्वर या गोल्ड पक्का है। क्या प्रधानमंत्री उन्हें कॉल करेंगे।
विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक में सिल्वर या गोल्ड मेडल पक्का है। क्या नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री उन्हें कॉल करेंगे? निश्चित रूप से उन्हें बधाई देने के लिए, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि उस शर्मानाक घटना के लिए माफ़ी मांगने के लिए जब महिला पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 6, 2024