IND U19 vs ENG U19 1st Youth Test: भारत की अंडर-19 टीम भी इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, वनडे और टी20 में धमाल मचाने के बाद अब भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच पहला यूथ टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया की पकड़ काफी मजबूत दिखाई दे रही है। इस मैच की पहली पारी में वैभव सूर्यवंशी भले ही बल्ले से फ्लॉप रहे हो लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम को सबसे बड़ी सफलता दिलाई।
गेंदबाजी में छाए वैभव सूर्यवंशी
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड अंडर-19 ने 5 विकेट खोकर 230 रन बना लिए थे। दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान हमजा शेख और रॉकी फ्लिंटॉफ के बीच शतकीय साझेदारी देखने को मिली थी, इन दोनों ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाए थे। इस साझेदारी को तोड़ने में वैभव सूर्यवंशी का योगदान रहा, जिन्होंने हमजा शेख का बड़ा विकेट टीम इंडिया को दिलाया था।
दूसरे दिन कप्तान हमजा 84 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। वैभव ने दूसरे दिन गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। वहीं इंग्लैंड की तरफ से दूसरे दिन रॉकी फ्लिंटॉफ ने सबसे ज्यादा 93 रनों की पारी खेली थी।
Vaibhav Suryavanshi Dismissed for 14(13) pic.twitter.com/n07dYuLsSo
---विज्ञापन---— Junaid Khan (@JunaidKhanation) July 12, 2025
भारत ने पहली पारी में बनाए थे 540 रन
पहले यूथ टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 540 रन बनाए थे। टीम इंडिया की तरफ से पहली पारी में आयुष मात्रे ने शानदार शतक लगाया था, आयुष 102 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके अलावा अभिज्ञान ने 90 रन, राहुल कुमार ने 85 रन, विहान मल्होत्रा ने 67 रनों की पारी खेली थी। वहीं वैभव सूर्यवंशी पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, उनके बल्ले से महज 14 रन ही निकले थे। जिसमें 3 चौके शामिल थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: वाशिंगटन सुंदर की फिरकी के आगे तहस-नहस हुई इंग्लैंड, 4 क्लीन बोल्ड कर मचाई तबाही