---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: 13 वर्षीय वैभव से लेकर गजनफर तक, इन 5 युवा खिलाड़ियों पर रहेगी हर किसी की निगाहें

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। आईपीएल 2025 में इन पांच युवा खिलाड़ियों पर हर किसी की निगाहें रहने वाली हैं।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 14, 2025 18:14
IPL 2025

5 young Players IPL 2025: आईपीएल 2025 का काउंटडाउन हो चुका है। 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ होनी है। मेगा ऑक्शन में इस बार कई टीमों ने युवा खिलाड़ियों पर दांव खेला है। राजस्थान रॉयल्स ने 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को अपनी टीम में शामिल करते हुए हर किसी को चौंकाया है। आइए आपको बताते हैं उन पांच यंग प्लेयर्स के नाम, जो इस सीजन खूब महफिल लूट सकते हैं।

1. वैभव सूर्यवंशी

आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी पर राजस्थान रॉयल्स ने बड़ा दांव खेला है। वैभव को पाने के लिए राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वैभव अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अंडर-19 एशिया कप में वैभव का बल्ला जमकर बोला था ऐसे में इस सीजन उनके ऊपर हर किसी की निगाहें रहने वाली हैं।

---विज्ञापन---

2. अल्लाह गजनफर

अफगानिस्तान के 18 साल के स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। गजनफर को मुंबई ने 4.8 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया है। पिछले कुछ समय में अफगानी गेंदबाज ने अपनी काबिलियत से खासा प्रभावित किया है।

3. नूर अहमद

अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में पानी की तरह पैसा बहाया है। नूर को सीएसके ने 10 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा है। चेन्नई के चेपॉक मैदान पर नूर अपनी घूमती गेंदों से जमकर कहर बरपा सकते हैं। यही वजह है कि इस अफगानी बॉलर के प्रदर्शन पर हर किसी की निगाहें टिकी होंगी।

4. प्रियांश आर्य

दिल्ली प्रीमियर लीग में छह गेंदों पर 6 छक्के जमाकर सुर्खियों में आए प्रियांश आर्य के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें होंगी। प्रियांश को पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल किया है। दिल्ली प्रीमियर लीग में प्रियांश ने सबसे ज्यादा रन ठोके थे।

5. सूर्यांश शेडगे

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में 251 के स्ट्राइक रेट से तूफानी बैटिंग करने वाले सूर्यांश को पंजाब किग्स ने 30 लाख रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा है। सूर्यांश अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं। बतौर फिनिशर सूर्यांश पंजाब किंग्स के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 14, 2025 05:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें