---विज्ञापन---

खेल

वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बन गए पहले भारतीय

इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 86 रनों की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में वैभव ने 9 छक्के लगाए थे। इसके साथ वैभव अंडर-19 में वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 3, 2025 07:50
Vaibhav Suryavanshi
वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi Created History: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ भारत की अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड में खेल रही है। भारत अंडर-19 और इंग्लैंड अंडर-19 के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसमें 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। सीरीज के तीसरे वनडे मैच में वैभव ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की पिटाई करते हुए इतिहास रच दिया। जिसके बाद वैभव अंडर-19 में एक बड़ा कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

शुभमन गिल ने पारी में जड़े 9 छक्के

सीरीज के तीसरे वनडे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने महज 31 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी पारी के दौरान वैभव ने 9 छक्के और 6 चौके लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 277 का रहा था। इसके साथ ही वैभव अब अंडर-19 वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

---विज्ञापन---

इसके अलावा वैभव ने अंडर-19 वनडे में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गे हैं। इस मैच में उन्होंने महज 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। वैभव सूर्यवंशी से पहले एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड राजा बावा के नाम था। जिन्होंने साल 2022 में युगांडा के खिलाफ एक पारी में 8 छक्के लगाए थे।

इंग्लैंड दौरे पर ऐसा रहा है वैभव का प्रदर्शन

इंग्लैंड दौरा अभी तक 14 वर्षीय वैभव के लिए कमाल का रहा है। सीरीज के पहले वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 19 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली थी। जिसके चलते टीम इंडिया ने पहला मैच जीत लिया था। इसके बाद दूसरे मैच में वैभव के बल्ले से 45 रन निकले थे। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं तीसरे मैच में एकबार फिर से वैभव ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। अब भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

ये भी पढ़ें:- 9 छक्के, 6 चौके और 277 का स्ट्राइक रेट… इंग्लैंड में फिर मचाई 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने तबाही

First published on: Jul 03, 2025 07:50 AM

संबंधित खबरें