---विज्ञापन---

खेल

UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स ने जीत के साथ किया सीजन-2 का आगाज, छा गए कप्तान युवराज चौधरी

Uttarakhand Premier League 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 का शानदार आगाज हो चुका है. पहला मैच देहरादून वॉरियर्स और यूएसएन को बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. देहरादून वॉरियर्स ने सूजन-2 की शुरुआत जीत के साथ की है. इस मैच में टीम के कप्तान युवराज चौधरी ने कमाल का प्रदर्शन किया

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 27, 2025 15:02
UPL 2025 Dehradun Warriors
UPL 2025 Dehradun Warriors

Uttarakhand Premier League 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 का शानदार आगाज हो चुका है. पहला मैच देहरादून वॉरियर्स और यूएसएन को बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. देहरादून वॉरियर्स ने सूजन-2 की शुरुआत जीत के साथ की है. इस मैच में टीम के कप्तान युवराज चौधरी ने कमाल का प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी में हालांकि युवराज खास कमाल नहीं कर पाए, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.

देहरादून वॉरियर्स ने बनाए थे 169 रन

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए देहरादून वॉरियर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे. बल्लेबाजी की शुरुआत में देहरादून वॉरियर्स को धीमी शुरुआत मिली थी, लेकिन बाद में हर्षित और संस्कार ने तेजी से रन बनाए थे, जिसके चलते टीम 169 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई.

---विज्ञापन---

देहरादून वॉरियर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सागर रावत ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा हर्षित ने 16 गेंदों पर 28, संस्कार ने 17 गेंदों पर 28 और मयंक ने 10 गेंदों पर नाबाद 17 रनों की पारी खेली थी. वहीं यूएसएन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राजन ने 4 ओवर में 18 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा राहुल और अभिषेक ने 2-2 विकेट हासिल किए थे.

ये भी पढ़ें:-IND vs SL: सुपर ओवर में मिली हार पर सनथ जयसूर्या का बड़ा बयान, शनाका के नॉटआउट पर कही ये बात

---विज्ञापन---

यूएसएन की टीम बना पाई 146 रन

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएसएन की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई थी. यूएसएन की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए वंशज ने 16 गेंदों पर सबसे ज्यादा 38 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा विशाल ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए थे.

वहीं देहरादून वॉरियर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कप्तान युवराज चौधरी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा देवेंद्रा ने 2, शिवम ने 2 और मयंक ने 1 विकेट हासिल किया.

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: डाइव लगाकर ‘सो गया’ बल्लेबाज, एक गलती से हारा जीता हुआ मैच, श्रीलंका से कैसे हुआ ‘ब्लंडर’?

First published on: Sep 27, 2025 02:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.