Uttarakhand Premier League 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में देहरादून वॉरियर्स सीजन-2 का अपना दूसरा मैच खेलने वाली है. पहले मैच में देहरादून वॉरियर्स ने यूएसएन को हराकर जीत के साथ सीजन-2 का शानदार आगाज किया था. अब देहरादून वॉरियर्स का दूसरा मुकाबला हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास के साथ खेला जाएगा. ये मुकाबला दोपहर 3 बजे राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर देहरादून वॉरियर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आना चाहेगी.
तीसरे पायदान पर देहरादून वॉरियर्स
पहले मैच में देहरादून वॉरियर्स ने 23 रनों से जीत हासिल की थी. जिसके चलते टीम ने 2 अंक हासिल किए थे. टूर्नामेंट के पहले दिन 3 मैच खेले गए थे. जिसके बाद हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास की टीम पहले पायदान पर आ गई थी. अब देहरादून वॉरियर्स के पास आज का मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर आने का सुनहरा मौका है.
ये भी पढ़ें:-UPL 2025: टूर्नामेंट के पहले दिन इन 3 टीमों का बजा डंका, पॉइंट्स टेबल में इस नंबर पर है देहरादून वॉरियर्स
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें
दूसरे मुकाबले में कप्तान युवराज चौधरी और सागर रावत पर नजरें रहने वाली हैं. पिछले मैच में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा था. सागर चौधरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले मैच में 38 रन बनाए थे, जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. वहीं युवराज चौधरी ने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए थे.
Sagar Rawat was adjudged Player of the Match for his brilliant innings in the first match of Men's UPL 2025! 🏏
— UPL T20 (@t20_upl) September 27, 2025
Uttarakhand Premier League | UPL 2025 | UPL | #Cricket #T20 #UPL2025 pic.twitter.com/UmOzdN8l9l
अब एकबार फिर से टीम को इन दोनों खिलाड़ियों से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. उम्मीद है कि हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास के साथ होने वाले मैच में भी देहरादून वॉरियर्स की टीम पहले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें:-UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स ने जीत के साथ किया सीजन-2 का आगाज, छा गए कप्तान युवराज चौधरी