---विज्ञापन---

खेल

UPL 2025: रोमांचक मुकाबले में देहरादून वॉरियर्स की हार, ये गलती पड़ी टीम पर भारी

Uttarakhand Premier League 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में देहरादून वॉरियर्स को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है. पांचवे मैच में देहरादून वॉरियर्स का सामना हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास से हुआ. इस मैच में देहरादून को 72 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. मैच में टीम बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 29, 2025 08:24
Uttarakhand Premier League 2025 (2)
Uttarakhand Premier League 2025

Uttarakhand Premier League 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में पांचवां मैच देहरादून वॉरियर्स और हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास के बीच खेला गया. इस मैच में देहरादून वॉरियर्स को 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन देहरादून वॉरियर्स की ये पहली हार है. वहीं हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास ने लगातार दूसरे मैच में जीत हासिल की है. इस मैच में देहरादून वॉरियर्स की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही और गेंदबाजी में भी खिलाड़ियों ने ज्यादा रन खर्च किए. जिसके चलते टीम को शिकस्त मिली.

हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास ने बनाए थे 190 रन

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे. हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कुणाल चंडेला ने 52 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली थी. जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इसके अलावा प्रियांशु ने 45 और नीरज राठौर ने 32 रन बनाए थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: इसे कहते हैं गजब बेइज्जती, मोबाइल चलाया और नहीं ली ट्रॉफी, भारत ने निकाली मोहसिन नकवी की हेकड़ी, देखें VIDEO

वहीं देहरादून वॉरियर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए देवेंद्र बोरा ने 4 ओवर में 32 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए थे. कप्तान युवराज चौधरी इस मैच में गेंदबाजी के दौरान थोड़े महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 39 रन खर्च किए और 1 विकेट चटकाया था.

---विज्ञापन---

118 रन बना पाई थी देहरादून वॉरियर्स

इसके बाद 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए देहरादून वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन ही बना पाई थी. देहरादून वॉरियर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अंजानेया सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली थी. वहीं पिछले मैच के हीरो रहे सागर रावत ने इस मैच में 29 रन बनाए. कप्तान युवराज चौधरी इस मैच में 16 रन ही बना पाए थे. वहीं हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभय छेत्री ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए थे.

ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: अर्शदीप, जितेश और हर्षित ने लिए अबरार अहमद के मजे, सोशल मीडिया पर छाया VIDEO

First published on: Sep 29, 2025 08:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.