---विज्ञापन---

खेल

UPL 2025: इंग्लैंड दौरे पर मचाया था तहलका, अब देहरादून वॉरियर्स के लिए जीत की ‘गारंटी’ बनेगा ये स्टार खिलाड़ी!

Uttarakhand Premier League 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में देहरादून वॉरियर्स की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है। वहीं इंग्लैंड दौरे पर धमाल मचाने वाले गेंदबाज आदित्य रावत भी देहरादून वॉरियर्स का हिस्सा है, ऐसे में अब ये खिलाड़ी सीजन-2 में देहरादून वॉरियर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 24, 2025 10:55
aditya rawat
aditya rawat

Uttarakhand Premier League 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 27 सितंबर से होने जा रहा है. पहले ही दिन 3 मुकाबले देखने को मिलेंगे। टूर्नामेंट में 7 टीमें हिस्सा ले रही है. लीग में उत्तराखंड के युवा खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. देहरादून वॉरियर्स टीम भी अपने अभियान की शुरुआत 27 सितंबर से करेगी. देहरादून वॉरियर्स का पहला मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूएसएन के साथ होगा. इस बार देहरादून वॉरियर्स की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है, वहीं एक खिलाड़ी की मौजूदगी टीम को और ज्यादा मजबूत बना रही है.

आदित्य रावत पर रहेंगी नजरें

राइट आर्म मीडियम गेंदबाज आदित्य रावत इस बार उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में देहरादून वॉरियर्स टीम का हिस्सा है. जब शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ टेस्ट खेल रही थी तो भारत की अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर थी. जहां अंडर-19 टीम इंडिया और अंडर-19 इंग्लैंड के बीच यूथ टेस्ट मैच खेले गए थे. इस दौरान आदित्य रावत ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स की किस्मत बदलेंगे संस्कार रावत, पिछले सीजन की थी चौके-छक्कों की बारिश 

दूसरे यूथ टेस्ट में आदित्य रावत ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए कुल 6 विकेट चटकाए थे, जिसमें से 2 पहली पारी और 4 दूसरी पारी में हासिल किए थे. अब उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में आदित्य रावत देहरादून वॉरियर्स के लिए धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे.

---विज्ञापन---

उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में देहरादून वॉरियर्स का स्क्वाड

युवराज चौधरी (आइकॉन), संस्कार रावत, देवेन्द्र बोरा, मयंक मिश्रा, आंजनेय सूर्यवंशी, हर्ष राणा, सागर रावत, आदित्य रावत, रक्षित रोही, आदित्य नैथानी, समरथ सेमवाल, रितिक दुहून, योगेश कांडपाल, शिवम गुप्ता, प्रांजल सिंह रायकवाल, शौर्य प्रताप सिंह, हर्षित पालीवाल, नवीन कुमार सिंह.

ये भी पढ़ें:-UPL 2025: किस टीम में है सबसे ज्यादा दमखम? जानिए कौन है खिताब जीतने की प्रबल दावेदार!

First published on: Sep 24, 2025 10:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.