Uttarakhand Premier League 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 27 सितंबर से होने जा रहा है. पहले ही दिन 3 मुकाबले देखने को मिलेंगे। टूर्नामेंट में 7 टीमें हिस्सा ले रही है. लीग में उत्तराखंड के युवा खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. देहरादून वॉरियर्स टीम भी अपने अभियान की शुरुआत 27 सितंबर से करेगी. देहरादून वॉरियर्स का पहला मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूएसएन के साथ होगा. इस बार देहरादून वॉरियर्स की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है, वहीं एक खिलाड़ी की मौजूदगी टीम को और ज्यादा मजबूत बना रही है.
आदित्य रावत पर रहेंगी नजरें
राइट आर्म मीडियम गेंदबाज आदित्य रावत इस बार उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में देहरादून वॉरियर्स टीम का हिस्सा है. जब शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ टेस्ट खेल रही थी तो भारत की अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर थी. जहां अंडर-19 टीम इंडिया और अंडर-19 इंग्लैंड के बीच यूथ टेस्ट मैच खेले गए थे. इस दौरान आदित्य रावत ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था.
ये भी पढ़ें:-UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स की किस्मत बदलेंगे संस्कार रावत, पिछले सीजन की थी चौके-छक्कों की बारिश
दूसरे यूथ टेस्ट में आदित्य रावत ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए कुल 6 विकेट चटकाए थे, जिसमें से 2 पहली पारी और 4 दूसरी पारी में हासिल किए थे. अब उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में आदित्य रावत देहरादून वॉरियर्स के लिए धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे.
उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में देहरादून वॉरियर्स का स्क्वाड
युवराज चौधरी (आइकॉन), संस्कार रावत, देवेन्द्र बोरा, मयंक मिश्रा, आंजनेय सूर्यवंशी, हर्ष राणा, सागर रावत, आदित्य रावत, रक्षित रोही, आदित्य नैथानी, समरथ सेमवाल, रितिक दुहून, योगेश कांडपाल, शिवम गुप्ता, प्रांजल सिंह रायकवाल, शौर्य प्रताप सिंह, हर्षित पालीवाल, नवीन कुमार सिंह.
ये भी पढ़ें:-UPL 2025: किस टीम में है सबसे ज्यादा दमखम? जानिए कौन है खिताब जीतने की प्रबल दावेदार!