Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 में आज फिर से डबल धमाका देखने को मिलने वाला है। यूपीएल 2024 में 2 मुकाबले होने वाले हैं। पहले मुकाबले में देहरादून वॉरियर्स और पिथौरागढ़ हरिकेंस की टीम आमने-सामने होने वाली है। ये मुकाबला दोपहर 3 बजे राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में खेला जाएगा। देहरादून वॉरियर्स का ये इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला है।
दूसरी जीत की तलाश में देहरादून वॉरियर्स
बता दें, उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 में देहरादून वॉरियर्स की टीम अभी तक दो मैच खेल चुकी है। जिसमें से टीम को एक में जीत और एक हार का सामना करना पड़ा है। अब देहरादून वॉरियर्स की टीम इस सीजन की अपनी दूसरी जीत की तलाश में हैं।
𝙏𝙝𝙚 𝙧𝙖𝙘𝙚 𝙛𝙤𝙧 𝙩𝙝𝙚 𝙩𝙤𝙥 𝙞𝙣𝙩𝙚𝙣𝙨𝙞𝙛𝙞𝙚𝙨 🔥
Here’s how the teams stand after the halfway mark. Catch all the #UPL2024 action LIVE on Sony Sports Ten 2 & FanCode! 📺#UPL #UPLT20 #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/XBd2Ss4YKL
---विज्ञापन---— UPL T20 (@t20_upl) September 18, 2024
ये भी पढ़ें:- UPL 2024: कैसा है उत्तराखंड का ‘आईपीएल’? देहरादून वारियर्स के मालिक ने क्या किया खुलासा
अभी तक देहरादून वॉरियर्स टीम के कप्तान आदित्य तारे कमाल की फॉर्म में दिखे हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच में आदित्य ने 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। लेकिन टीम इस मैच को हार गई थी। जिसके बाद दूसरे मैच में संस्कार रावत ने शानदार पारी खेलकर टीम को सीजन की पहली जीत दिलाई थी।
𝙇𝙖𝙪𝙣𝙘𝙝𝙚𝙙! 🥵
A sight for sore eyes off the bat of Sanskar Rawat! 🔥#UPL #UPLT20 #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/7UCEVR55ic
— UPL T20 (@t20_upl) September 17, 2024
प्वाइंट टेबल इस स्थान पर देहरादून वॉरियर्स
प्वाइंट टेबल में फिलहाल देहरादून वॉरियर्स की टीम एक मैच जीतकर 2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। आज का मैच जीतने के बाद देहरादून पहले पायदान पर कब्जा करना चाहेगी। बता दें, इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलना है। जो टीम प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर रहेगी वो सीधा फाइनल में प्रवेश कर लेगी।
ये भी पढ़ें:- कौन हैं यशस्वी जायसवाल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड? सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें वायरल