Uttarakhand Premier League 2024: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2024 में फैंस को लगातार रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। यूपीएल में गुरुवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में यूएसएन इंडियंस और नैनीताल निंजास के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में नैनीताल के बल्लेबाज अवनीश सुधा ने अपनी बैटिंग का दिखाते हुए टूर्नामेंट का पहला शतक जड़ दिया। उन्होंने महज 60 गेंदों पर 196.67 की स्ट्राइक रेट से 118 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी में सात चौके और आठ छक्के शामिल रहे। उन्होंने सलामी बल्लेबाज प्रियांशु खांडूरी संग मिलकर पहले विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी की।
𝐌𝐨𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐡𝐚𝐢 𝐛𝐡𝐚𝐢, 𝐦𝐨𝐦𝐞𝐧𝐭! 🤩
---विज्ञापन---Meet the first centurion of #UPL2024! #UPL #UPLT20 #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/G8gRu0GJcn
— UPL T20 (@t20_upl) September 19, 2024
---विज्ञापन---
कौन हैं बल्लेबाज अवनीश सुधा
22 साल के बल्लेबाज अवनीश सुधा का जन्म 20 नवंबर 2001 को उत्तराखंड के गढ़ीनेगी में हुआ था। उन्होंने विदर्भ के खिलाफ 2019 में अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का डेब्यू किया था। वहीं लिस्ट ए मैचों में उन्होंने असम के खिलाफ 2019 में डेब्यू किया था। उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में अब तक 14 मैचों में 22.86 की औसत से 526 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाई स्कोर 91 रनों का रहा है। वहीं 19 लिस्ट ए मैचों में 40.94 की औसत से उनके नाम 696 रन दर्ज हैं, जिसमें 85 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है।
Aarav Mahajan & Yuvraj Chaudary’s batting pyrotechnics have put USN Indians in a commanding position! 🔥
79 to get in 8 overs, with still 9 wickets intact. Will USN chase it down and script history? 🤩#UPL #UPLT20 #DevbhoomiHamariRanbhoomi pic.twitter.com/ixr69Xfjms
— UPL T20 (@t20_upl) September 19, 2024
ये भी पढ़ें: UPL 2024: पिथौरागढ़ के खिलाफ देहरादून दबंग्स की एक न चली, विजय शर्मा ने खेली मैच जिताऊ पारी
मैच का क्या रहा हाल
अवनीश सुधा की शतकीय पारी टीम के काम ना सकी, जहां यूएसएन इंडियंस ने युवराज चौधरी और आरव अभिषेक महाजन की अर्धशतकीय पारियों के दम पर नैनीताल से मिला 211 रनों का टारगेट सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। युवराज और आरव के अलावा आर्यन शर्मा ने 33 जबकि अखिल सिंह ने 35 रनों की उपयोगी पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। टीम ने इस मैच में जीत के साथ जीत की हैट्रिक पूरी कर चुकी है और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत जैसी घातक बल्लेबाजी! 12 ओवर में खत्म किया मैच, UPL T20 में इस खिलाड़ी ने मचाया कोहराम