---विज्ञापन---

पीयूष चावला की फिरकी में उलझे बल्लेबाज, आखिरी गेंद पर आया मैच का नतीजा

UP T20 League Piyush Chawla Bowling: यूपी टी-20 लीग में दिग्गज गेंदबाज पीयूष चावला ने अपने हुनर का लाजवाब प्रदर्शन करते हुए करिश्माई गेंदबाजी की। पीयूष चावला की इस शानदार गेंदबाजी से नोएडा किंग्स ने लखनऊ फाल्कंस को 5 विकेट से हरा दिया। 

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Aug 29, 2024 14:17
Share :
Piyush Chawla
Piyush Chawla

UP T20 League Piyush Chawla Bowling: टीम इंडिया के लिए खेल चुके दिग्गज खिलाड़ी पीयूष चावला ने यूपी टी20 लीग में अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। लेग स्पिनर पीयूष चावला की कलात्मक गेंदबाजी से नोएडा किंग्स की टीम ने लखनऊ फाल्कंस को 5 विकेट के अंतर से हरा दिया। बारिश से बाधित मैच में मेजबान लखनऊ फाल्कन्स को इस लीग में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

5 विकेट से जीता नोएडा 

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गया ये मैच बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ। इसके बाद ओवरों की संख्या भी 20-20 की जगह 12-12 कर दिए गए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ फाल्कन्स ने 12 ओवर में सात विकेट खोकर 100 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुरुआती विकेट खोने के बाद 100 रन तक का स्कोर बनाया। इसके बाद जवाब में नोएडा सुपरकिंग्स ने (19) और एच रिजवान (10) की ओपनिंग साझेदारी से जीत की नींव रखी। इसके बाद 54 रन पर टीम ने 4 विकेट खो दिए। इस दौरान शरीम ने 20 रन बनाकर पारी को संभाला और छोटी-छोटी साझेदारी कर 12 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।

---विज्ञापन---

आखिरी गेंद पर छक्का मारकर जिताया मैच 

नोएडा सुपरकिंग्स को अंतिम ओवर में जीत के लिए 6 गेंदों पर 5 रन की दरकार थी। क्रीज पर बॉबी यादव और प्रशांत वीर मौजूद थे और गेंदबाजी के लिए पार्व सिंह सामने आए थे। पहली 5 गेंदों पर महज 3 रन ही आए थे। अंतिम गेंद पर टीम को जीत के  लिए 1 रन की जरूरत थी, जिसपर बॉबी यादव ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें:- 7 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी पर इस दिग्गज खिलाड़ी की नजर, जड़ चुका है तिहरा शतक

पीयूष चावला छाए, भुवनेश्वर हुए फ्लाप

मैच के दौरान नोएडा सुपरकिंग्स के लेग स्पिनर पीयूष चावला ने शानदार गेंदबाजी की और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया। पीयूष चावला ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। वहीं, दूसरी ओर लखनऊ फाल्कंस की टीम के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 2 ओवर में 28 रन लुटाए।

ये भी पढ़ें:- क्या रोहित शर्मा पर 50 करोड़ रुपये की बोली लगाएगी LSG? संजीव गोयनका का बड़ा बयान आया सामने

यूपी टी20 लीग की अंक तालिका 

टीम  कुल मैच  जीत  हार  कुल प्वाइंट  नेट रन रेट 
मेरठ मार्विक्स 2 2 0 4 3.338
गोरखपुर लायंस 2 1 1 2 2.379
कानपुर सुपरस्टार्स 2 1 1 2 -0.450
काशी रुद्रास 2 1 0 2 -2.906
लखनऊ फाल्कंस 1 0 1 0 -0.150
नोएडा सुपरकिंग्स 1 0 1 0 4.550

 

HISTORY

Written By

Mashahid abbas

First published on: Aug 29, 2024 02:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें