UP T20 League 2024: यूपी टी20 लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत आज (25 अगस्त) से हो रही है। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में काशी रुद्रास और मेरठ मावेरिक्स के बीच पहला मैच खेला जाएगा। इस बार यूपी टी20 लीग टूर्नामेंट के दूसरे सीजन में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार्स, काशी रुद्रास, नोएडा किंग्स, लखनऊ फाल्कन्स और मेरठ मावेरिक्स की टीम है।
यहां देखिए यूपी टी20 लीग 2024 की सभी टीमों का स्क्वाड
मेरठ मावेरिक्स: दिव्यांश जोशी, दिव्यांश राजपूत, माधव कौशिक, मनु कश्यप, नलिन मिश्रा, रिंकू सिंह (कप्तान), ऋतुराज शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, अक्षय सैन, कोविद जैन, प्रशांत यादव, रजत संसेरवाल, शुभांकर शुक्ला, अक्षय दुबे (विकेटकीपर), उवैश अहमद (विकेटकीपर), दीपांशु यादव, जमशेद आलम, शिवेन मल्होत्रा, वासु वत्स, विजय कुमार, विशाल चौधरी, यश गर्ग, योगेन्द्र डोयला, युवराज यादव, जीशान अंसारी।
कानपुर सुपरस्टार्स: आदर्श सिंह, कुलदीप कुमार, मुकेश कुमार, ओशो मोहन, समीर रिज़वी (कप्तान), सुधांशु सोनकर, सुमित अग्रवाल, युवराज पांडे, अभिषेक सिंह यादव, अंकुर मलिक, फैज़ अहमद, मोहम्मद आशियान, सौभाग्य मिश्रा, शौर्य सिंह, इंजमान हुसैन (विकेटकीपर) , शोएब सिद्दीकी (विकेटकीपर), आकिब खान, आसिफ अली, मोहसिन खान, नदीम, पंकज कुमार, ऋषभ राजपूत, शुभम मिश्रा, विनीत पंवार।
ये भी पढ़ें: खतरे में पड़ा ‘क्रिकेट के भगवान’ का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतने करीब आ पहुंचा इंग्लैंड का दिग्गज खिलाड़ी
नोएडा किंग्स: काव्या तेवतिया, मानव सिंधु, मोहम्मद अमान, राहुल राज, राहुल राजपाल, शिवम सारस्वत, अजय कुमार, मोहम्मद शारिम, नितीश राणा (कप्तान), प्रशांत वीर, विशाल पांडे, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), बॉबी यादव, कार्तिकेय यादव, कुणाल त्यागी, नमन तिवारी, पीयूष चावला, शानू सैनी।
गोरखपुर लायंस: अक्षदीप नाथ, हरदीप सिंह, कार्तिकेय सिंह, सिद्धार्थ यादव , यशु प्रधान, अभिषेक गोस्वामी, सौरभ कुमार, शिवम शर्मा, विनीत दुबे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (कप्तान/विकेटकीपर), अब्दुल रहमान, अंकित चौधरी, अंकित राजपूत, अंश द्विवेदी, रोहित द्विवेदी, वैभव चौधरी, यश दयाल।
काशी रुद्रास: अलमास शौकत, अरनव बालियान, घनश्याम उपाध्याय, मनीष सोलंकी, यशोवर्धन सिंह, हर्ष पायल, करण शर्मा (कप्तान), मोहम्मद शावाज़, प्रिंस यादव, वंश, शिवम बंसल (विकेटकीपर), अजय सिंह, बिहारी राय, जसमेर धनकड़, करण चौधरी, शिवा सिंह, शिवम मावी, सुनील कुमार।
लखनऊ फाल्कन्स: अली जफर, कामिल खान, पार्थ पलावत, प्रियम गर्ग, समर्थ सिंह, समीर चौधरी, शुभांग राज, अभय चौहान, अक्षु बाजवा, कृतज्ञ सिंह, मोहम्मद शिबली, नवनीत, विप्रज निगम, आराध्या यादव ( विकेटकीपर), कीर्तिवर्धन उपाध्याय (विकेटकीपर), प्रांजल सैनी (विकेटकीपर), अभिनंदन सिंह, आदित्य कुमार सिंह, अंकुर चौहान, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), हर्ष त्यागी, कार्तिकेय जयसवाल, किशन कुमार सिंह, पर्व सिंह, प्रशांत चौधरी।
ये भी पढ़ें: IPL में युवराज सिंह को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, पहली बार इस भूमिका में नजर आ सकते हैं युवी
ये भी पढ़ें: अंपायर ने खोल दी पाकिस्तानी विकेटकीपर की पोल, कहा ‘कबूतर की तरह…’
यूपी टी 20 लीग का शेड्यूल
- 25 अगस्त : ओपनिंग सेरेमनी (6:30 बजे से) काशी रुद्रास Vs मेरठ मावेरिक्स (7:30 बजे से)
- 26 अगस्त : गोरखपुर लायंस Vs नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और लखनऊ फाल्कन्स Vs कानपुर सुपरस्टार्स (7:30 बजे से)
- 27 अगस्त : काशी रुद्रास Vs गोरखपुर लायंस (तीन बजे से) और कानपुर सुपरस्टार्स Vs मेरठ मावेरिक्स (7:30 बजे से)
- 28 अगस्त : लखनऊ फाल्कन्स Vs नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और काशी रुद्रास Vs कानपुर सुपरस्टार्स (7:30 बजे से)
- 29 अगस्त : गोरखपुर लायंस Vs लखनऊ फाल्कन्स (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स Vs मेरठ मावेरिक्स (7:30 बजे से)
- 30 अगस्त : लखनऊ फाल्कन्स Vs काशी रुद्रास (तीन बजे से) और कानपुर सुपरस्टार्स Vs नोएडा किंग्स (7:30 बजे से)
- 31 अगस्त : गोरखपुर लायंस Vs मेरठ मावेरिक्स (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स Vs काशी रुद्रास (7:30 बजे से)
- 01 सितंबर : लखनऊ फाल्कन्स Vs मेरठ मावेरिक्स (तीन बजे से) और गोरखपुर लायंस Vs कानपुर सुपरस्टार्स (7:30 बजे से)
- 02 सितंबर : मेरठ मावेरिक्स Vs काशी रुद्रास (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स Vs गोरखपुर लायंस (7:30 बजे से)
- 03 सितंबर : कानपुर सुपरस्टार्स Vs लखनऊ फाल्कन्स (तीन बजे से) और गोरखपुर लायंस Vs काशी रुद्रास (7:30 बजे से)
- 04 सितंबर : मेरठ मावेरिक्स Vs कानपुर सुपरस्टार्स (तीन बजे से) और नोएडा किंग्स Vs लखनऊ फाल्कन्स (7:30 बजे से)
- 05 सितंबर : कानपुर सुपरस्टार्स Vs काशी रुद्रास (तीन बजे से) और लखनऊ फाल्कन्स Vs गोरखपुर किंग्स (7:30 बजे से)
- 06 सितंबर : मेरठ मावेरिक्स Vs नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और काशी रुद्रास Vs लखनऊ फाल्कन्स (7:30 बजे से)
- 07 सितंबर : नोएडा किंग्स Vs कानपुर सुपरस्टार्स (तीन बजे से) और मेरठ मारवक्सि Vs गोरखपुर लायंस (7:30 बजे से)
- 08 सितंबर : काशी रुद्रास Vs नोएडा किंग्स (तीन बजे से) और मेरठ मावेरिक्स Vs लखनऊ फाल्कन्स (7:30 बजे से)
- 09 सितंबर : कानपुर सुपरस्टार्स Vs गोरखपुर किंग्स (7:30 बजे से)
- 11 सितंबर : पहला क्वालिफायर और दूसरा एलिमिनेटर (7:30 बजे से)
- 12 सितंबर : दूसरा क्वालिफायर (7:30 बजे से)
- 14 सितंबर : क्लोजिंग सेरेमनी (6:30 बजे से) और फाइनल (7:30 बजे से)
Match Fixtures! (2/2) 🏏 The schedule is set, now it’s time to show the world what champions are made of!
Hear the call to battle — #CricketKaMahaSangram kicks off tomorrow! 💥 @UPCACricket #UPT20 #UPT20League #Cricket #UPT20Season2 #MatchFixtures pic.twitter.com/IudYHbJKwc
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 24, 2024