---विज्ञापन---

UP T20 League 2024: 7 मैचों में चटका डाले 17 विकेट, रिंकू सिंह की कप्तानी में छाया, नवाबों के शहर का ये गेंदबाज कौन?

UP T20 League 2024 Who is Zeeshan Ansari: रिंकू सिंह की टीम मेरठ मेवरिक्स से खेल रहे जीशान अंसारी ने यूपी टी-20 लीग में अपनी शानदार गेंदबाजी का जलवा दिखाया है। उनकी लेग ब्रेक गुगली बल्लेबाजों को चारों खाने चित करती नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि उन्हें आईपीएल में मौका मिल सकता है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 5, 2024 19:32
Share :
Zeeshan Ansari UP T20 League
Zeeshan Ansari

UP T20 League 2024 Who is Zeeshan Ansari: उत्तर प्रदेश टी-20 लीग (UP T20 League) में कई युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। ये वो खिलाड़ी हैं, जो बड़े मंच पर छा जाने के लिए तैयार हैं। एक ऐसे ही प्लेयर ने रिंकू सिंह की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है। हम बात कर रहे हैं मेरठ मेवरिक्स के लिए खेल रहे गेंदबाज जीशान अंसारी की। जीशान ने अब तक खेले गए लीग के 7 मुकाबलों में 7.09 की इकोनॉमी से 17 विकेट चटका डाले हैं। वह लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। आइए जानते हैं ये प्रतिभाशाली गेंदबाज कौन है?

अंडर-19 वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुके हैं जीशान

नवाबों के शहर लखनऊ से आने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी जीशान अंसारी दाएं हाथ से बल्लेबाजी और लेगब्रेक गुगली गेंदबाजी करते हैं। वह उत्तर प्रदेश और इंडिया अंडर-19 के लिए खेल चुके हैं। जीशान ने फर्स्ट क्लास के 5 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं। जीशान ने 6 अक्टूबर 2017 को रणजी ट्रॉफी में यूपी के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। वह रणजी ट्रॉफी 2019-20 में यूपी के स्टार खिलाड़ी रह चुके हैं। इससे पहले वह 2016 में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे। जीशान इसके अलावा बल्ले से भी योगदान दे चुके हैं। साल 2015 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ट्राय नेशन अंडर-19 टूर्नामेंट में 34 रन ठोक बल्ले से योगदान दिया था।

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्‍ड कप ज‍िताने वाले द्रव‍िड़ ने जब कर डाली छक्‍कों की बार‍िश, खोल द‍िए गेंद के धागे

इस तरह पूरा किया क्रिकेट का सपना

जीशान के पिता नईम अंसारी लखनऊ के आईटी चौराहे पर टेलरिंग की दुकान चलाते थे। जीशान ने आर्थिक परेशानियों से जूझते हुए अपने जूनून को पूरा किया है। वह बचपन से ही गेंद को घुमाने की कला में माहिर रहे। उनके कोच गोपाल सिंह ने उन्हें गुगली का हुनर देकर इस जुनून को पूरा करने में मदद की। जीशान यूट्यूब पर शेन वॉर्न के वीडियो देखा करते थे। अब वे उन्हीं की तरह गेंदबाजी करते नजर आते हैं। हाल ही में कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ जीशान ने 5 विकेट चटकाकर तहलका मचा दिया था। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट चटकाए। अभी वे पर्पल कैप होल्डर बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy: मुशीर खान ने सेंचुरी ठोक मचाया गदर, भाई सरफराज खान का रिएक्शन वायरल

क्या आईपीएल में मिलेगा मौका? 

जीशान की शानदार लेग ब्रेक गेंदबाजी बल्लेबाजों को चकित कर रही है। कहा जा रहा है कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना हुनर दिखाने का मौका मिल सकता है। जीशान ने अभी तक आईपीएल डेब्यू नहीं किया है। बता दें कि रिंकू सिंह की कप्तानी में मेरठ मेवरिक्स की टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अब तक खेले गए अपने 7 में से 6 मुकाबले जीते हैं। टीम 12 पॉइंट और +2.434 के नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी में शामिल हुआ T20 वर्ल्ड कप का विजेता खिलाड़ी, शुरू की राजनीतिक पारी

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 05, 2024 07:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें