---विज्ञापन---

UP T20 League 2024: कप्तानी में छा गए रिंकू सिंह, 8 में से जीते 7 मैच, क्या IPL में बनेंगे कैप्टन?

UP T20 League 2024 Rinku Singh Captaincy: रिंकू सिंह की टीम मेरठ मेवरिक्स यूपी टी-20 लीग में शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है। टीम ने अब तक 8 में से 7 मुकाबले जीत लिए हैं।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 6, 2024 21:36
Share :
Rinku Singh UP T20 League
Rinku Singh

UP T20 League 2024 Rinku Singh Captaincy: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह कप्तानी में भौकाल मचाते नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश टी-20 लीग में रिंकू की टीम मेरठ मेवरिक्स एक के बाद एक मैचों में जीत हासिल कर रही है। शुक्रवार को टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन जड़े। इसके जवाब में नोएडा सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी। मेरठ ने 18 रन से इस मैच में जीत दर्ज की।

स्वास्तिक चिकारा ने खेली शानदार पारी

मेरठ की ओर से स्वास्तिक चिकारा ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 45 गेंदों में 8 चौके-3 छक्के ठोक 66 रन जड़े, तो वहीं रितुराज शर्मा ने 29 गेंदों में 2 चौके-3 छक्के जड़कर नाबाद 45 रन बनाए। हालांकि कप्तान रिंकू सिंह सिर्फ 2 रन बनाकर रनआउट हो गए। नलिन मिश्रा ने 6 गेंदों में 13 रन बनाए। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा सुपर किंग्स की टीम की ओर से ओपनर राहुल राजपाल ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 42 गेंदों में 6 चौके-1 छक्का जड़कर 53 रन बनाए। काव्य तेवतिया ने 25 गेंदों में 33 रन जड़े। प्रशांत वीर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 5 छक्के ठोक 43 रन बनाए। इन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद नोएडा की टीम बिखर गई। आखिरकार वो ये मुकाबला 18 रन से हार गई।

रिंकू सिंह की कप्तानी का जलवा 

रिंकू सिंह की कप्तानी में मेरठ की टीम ने 8 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है। टीम पॉइंट्स टेबल में 14 पॉइंट और +2.185 के नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर है। कहना गलत नहीं होगा कि रिंकू सिंह बल्लेबाजी, गेंदबाजी के बाद कप्तानी में भी छा गए हैं और उनकी टीम टाइटल जीतने की प्रबल दावेदार है।

ये भी पढ़ें: UP T20 League 2024: 12 गेंद 39 रन, फिर आया रिंकू सिंह का तूफान; भुवनेश्वर की टीम को मिली जीत

क्या आईपीएल में बनेंगे कप्तान?

रिंकू के ऑलराउंड प्रदर्शन को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें आईपीएल में भी बड़ी भूमिका मिल सकती है। कहा जा रहा है कि रिंकू सिंह भी आने वाले समय में आईपीएल में किसी टीम के कप्तान बन सकते हैं। फैंस भी कुछ ऐसी ही डिमांड करने लगे हैं। देखना होगा कि रिंकू को बड़े मंच पर ये भूमिका मिल पाती है या नहीं।

ये भी पढ़ें: Video: UP T20 League में कांटेदार हुई प्लेऑफ की जंग, 4 टीमों में छिड़ी लड़ाई

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 06, 2024 09:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें