---विज्ञापन---

खेल

टीम इंडिया में वापसी के लिए उमरान मलिक ने खोले अपने पत्ते, IPL 2026 के लिए कर रहे हैं ऐसे तैयारी!

Umran Malik: उमरान मलिक टीम इंडिया के लिए आखिरी बार साल 2023 में खेले थे. इसके बाद वह भारत के लिए खेलते हुए नजर नहीं आए हैं. हालांकि वह टीम इंडिया में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसके लिए वह स्पेशल तैयारी भी कर रहे हैं. उमरान अपनी तेज रफ्तार भरी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.

Author By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Dec 1, 2025 20:40

Umran Malik: भारतीय टीम से इन दिनों उमरान मलिक दूर चल रहे हैं. उमरान अपनी तेज रफ्तार भरी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. फिलहाल वह घरेलू क्रिकेट में जम्मू कश्मीर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वह लगभग 2 साल से टीम इंडिया से दूर हैं. उमरान टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश कर रहे हैं. अब उमरान ने अपने पत्ते खोल दिए हैं और वह टीम इंडिया में वापसी करने के लिए स्पेशल तैयारी भी शुरू कर चुके हैं.

उमरान ने खोल दिए पत्ते

उमरान मलिक ने टीम इंडिया में वापसी करने पर कहा कि मुझे पता है कि मैं जिस दिन अच्छा प्रदर्शन करूंगा. टीम इडिया में आ जाऊंगा. मैं भारत में इकौलता हूं जो 150 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकता हूं. मैं अपनी स्लोवर बॉल पर भी अच्छा काम कर रहा हूं. सफेद गेंद और लाल गेंद के लिए जो मुझे गेंदें डालनी चाहिए. वह मैं डाल रहा हूं. इसके अलावा सिलेक्टर पर है कि वह मुझे कब भारत के लिए खेलाएंगे. जम्मू कश्मीर की ओर से खेलते हुए उमरान ने अब तक 3 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- विराट कोहली नहीं खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप? टीम इंडिया के कोच ने ‘किंग’ के फ्यूचर पर तोड़ी चुप्पी

---विज्ञापन---

उमरान की नजरें आईपीएल 2026 पर

आईपीएल 2026 से पहले उमरान मलिक अपनी तैयारियों पर जोर दे रहे हैं. उमरान को केकेआर ने रिटेन किया है. हालांकि वह पिछले सीजन एक भी मैच खेलते हुए नजर नहीं आए थे. इससे पिछले सीजन उन्होंने एसआरएच के लिए केवल 1 मैच खेला था. वहीं आईपीएल 2023 में उन्होंने खेले गए 8 मैच में 5 विकेट लिए थे. आईपीएल 2022 उनके लिए शानदार रहा था. उन्होंने 14 मैच में 22 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था.

भारत के लिए उमरान ने खेले गए 10 वनडे मैच में 13 विकेट लिए है, जबकि 8 टी-20 मैच में उन्होंने 11 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

ये भी पढ़ें:- 3 मैच, 32 रन… IPL 2026 ऑक्शन से पहले वैभव सूर्यवंशी बुरी तरह फ्लॉप, बढ़ गई राजस्थान रॉयल्स की टेंशन!

First published on: Dec 01, 2025 08:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.