Trent Boult IPL 2025: आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। हालांकि, विदेशी खिलाड़ी लीग में हिस्सा लेने के लिए भारत लौटेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच, मुंबई इंडियंस के खेमे के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एमआई का स्टार गेंदबाज टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए भारत लौटने की तैयारी में है। यह गेंदबाज कोई और नहीं, बल्कि जसप्रीत बुमराह का जोड़ीदार है, जो पावरप्ले में विपक्षी टीम के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने में माहिर है।
मुंबई के लिए आई खुशखबरी
17 मई से शुरू हो रहे आईपीएल 2.0 से पहले मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आईपीएल के पहले ओवर में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से कहर बरपाने के लिए मशहूर ट्रेंट बोल्ट बचे हुए मैचों में हिस्सा लेने के लिए लौट रहे हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, बोल्ट का भारत आना तय हो चुका है और वह मुंबई को प्लेऑफ का टिकट दिलाने की खातिर अपना पूरा जोर लगाते हुए नजर आएंगे।
🚨 TRENT BOULT IS EXPECTED TO RETURN FOR MUMBAI INDIANS FOR REMAINDER OF IPL 2025 🚨 (Espncricinfo).
– Good news for Mumbai Indians & fans..!!! pic.twitter.com/uiAE3b6WPY
---विज्ञापन---— Tanuj (@ImTanujSingh) May 14, 2025
बोल्ट इस सीजन कप्तान हार्दिक पांड्या के पावरप्ले में सबसे बड़े ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं। बोल्ट 12 मैचों में अब तक कुल 18 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी भी 8.49 का रहा है। बोल्ट के आने से मुंबई का पेस अटैक काफी मजबूत हो जाएगा। बुमराह के साथ मिलकर बोल्ट किसी भी बैटिंग ऑर्डर की धज्जियां उड़ाने का दमखम रखते हैं।
हर मैच में जीत जरूरी
मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के प्लेऑफ का टिकट चाहिए, तो हार्दिक की सेना को बचे हुए दोनों ही मैचों में जीत का स्वाद चखना होगा। एमआई ने अभी तक कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 7 में जीत नसीब हुई है, जबकि 5 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। मुंबई के अभी 14 पॉइंट हैं और बचे हुए दो मैचों में मिली जीत टीम को 18 पॉइंट पर पहुंचा देगी।