Toss May End From This Domestic Tournament: क्रिकेट में अजीबोगरीब नियम लागू हो सकता है। टॉस किसी भी मुकाबले की सबसे अहम पहलू मानी जाती है। अधिकांश ऐसा देखा जाता है कि जो टीम टॉस जीतती है, वह मैच को अपने नाम करने में भी कामयाब रहती है। लेकिन अब जो खबर आ रही है, इससे आप भी हैरान हो सकते हैं। बीसीसीआई टॉस को ही हटाने की तैयारी कर रहा है। अंडर-23 टूर्नामेंट सीके नायडू ट्रॉफी से टॉस को खत्म किया जा सकता है। इसके लिए बीसीसीआई ने प्रस्ताव रखकर सुझाव मांगा है। इस नए नियम के तहत मेहमान टीम के पास बिना टॉस जीते ऑप्शन होगा कि वह बल्लेबाजी करना चाहते हैं या फिर गेंदबाजी।
"Exciting news from BCCI! A new experiment in the U-23 CK Nayudu Trophy: visiting teams get to choose to bat or bowl first, eliminating the traditional toss method. Innovation at its finest! 🏏🔄 #BCCI #Cricket #CKNayuduTrophy" pic.twitter.com/JQOLShscV4
---विज्ञापन---— Hemant Bhavsar (@hemantbhavsar86) May 11, 2024
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: वरुण चक्रवर्ती के चौथे ओवर ने पलट दिया मैच, श्रेयस अय्यर ने बताई कहानी
क्यों लिया जा सकता है ये फैसला
यह सुझाव किसी और ने नहीं, बल्कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट के नियमों में बदलाव करने के लिए कई प्रस्ताव पेश किए हैं, उन्हीं प्रस्तावों में एक प्रस्ताव टॉस खत्म करने का भी पेश किया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही अंडर-23 टूर्नामेंट सीके नायडू ट्रॉफी से टॉस खत्म किया जा सकता है। यह इसलिए किया जा रहा है, ताकि मेजबान टीम को अधिक फायदा नहीं मिल सके। टेस्ट क्रिकेट हो या फिर टी20 क्रिकेट हो, इसमें टॉस की भूमिका काफी अधिक होती है।
BCCI plans major overhaul of domestic season:
* Ranji Trophy to precede SMAT and VHT, will be held in two parts
* No toss in CK Nayudu Trophy, new points system
* Increased gap between multi-day matches
* National selectors to pick Duleep Trophy squads— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) May 11, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: कप्तान-उपकप्तान फ्लॉप, उठा सवाल; टीम इंडिया कैसे बनेगी चैंपियन?
कई खिलाड़ी उठा चुके हैं टॉस पर सवाल
टेस्ट क्रिकेट में मेजबान टीम को पिच का काफी फायदा मिलता है, क्योंकि वह अपनी मजबूती और कमजोरी को देखते हुए पिच तैयार करवाती है। ऐसे में अगर मेजबान टीम टॉस भी जीत जाती है, तो विरोधी टीम के मैच लिए जीत पाना मुश्किल हो जाता है। कई खिलाड़ियों का मानना है कि इस परिस्थिति में फेयर मैच नहीं हो पाता है। इसको लेकर भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर भी सवाल खड़े कर चुके हैं। इसके अलावा भी कई खिलाड़ियों का मानना है कि मेहमान टीम के पास बल्लेबाजी या फिर गेंदबाजी करने की च्वाइस होनी चाहिए। यही कारण है कि बीसीसीआई ने टॉस खत्म करने के लिए प्रस्ताव रखा है। अब अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो अंडर-23 टूर्नामेंट सीके नायडू ट्रॉफी टूर्नामेंट से जल्द ही टॉस खत्म हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: रोहित की धीमी पारी, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस; टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन