---विज्ञापन---

खेल

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, 3 ले चुके हैं संन्यास

भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के नाम है। जिन्होंने अभी तक टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में 3099 रन बनाए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jul 19, 2025 10:35
joe root-steve smith-ricky ponting
joe root-steve smith-ricky ponting

India vs England Test: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं, अब चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस सीरीज में अभी तक दोनों टीमों के बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल अभी तक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि पिछले मैच में गिल का प्रदर्शन खास नहीं रहा था। वहीं आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

1. जो रूट (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ खूब चलता है। पिछले मैच में लॉर्ड्स के मैदान पर भी रूट ने पहली पारी में शानदार शतक लगाया था। वहीं जो रूट टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के खिलाफ साल 2012 से 2025 तक 33 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 61 पारियों में रूट ने 3099 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं।

---विज्ञापन---

2. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया के खिलाफ साल 1996 से लेकर 2012 तक 29 टेस्ट मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 51 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 2555 रन बनाए थे। जिसमें 8 शतक और 12 अर्धशतक शामिल थे। वे टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं।

3. एलेस्टेयर कुक (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने साल 2006 से 2018 तक टीम इंडिया के खिलाफ 30 मैच खेले थे, जिसमें बल्लेबाजी करते हुए एलेस्टेयर कुक ने 2431 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 9 अर्धशतक निकले थे।

4. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ साल 2013 से अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 2356 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं।

5. क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज)

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्लाइव लॉयड ने साल 1966 से 1983 तक टीम इंडिया के खिलाफ 28 मैच खेले थे। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2344 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 12 अर्धशतक निकले थे।

ये भी पढ़ें:- 199 शतक और 273 अर्धशतक, करियर में बनाए 61,760 रन, फर्स्ट क्लास क्रिकेट का ‘किंग’ था ये खिलाड़ी

First published on: Jul 19, 2025 10:35 AM

संबंधित खबरें