Tilak Varma on Pahalgam terrorist attack: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को धूल चटा दी। जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिल जीता। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से जीत के बाद हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद भारत की जीत को इंडियन आर्मी और पहलगाम में मारे गए नागरिकों को समर्पित कर दिया। अब इस फेहरिस्त में तिलक वर्मा का भी नाम शामिल हो गया है।
तिलक वर्मा ने पहलगाम आतंकी हमले को याद किया
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद तिलक वर्मा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (इंस्टाग्राम) पर स्टोरी साझा की, जिसमें उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को याद किया और इस जीत को इंडियन आर्मी को डेडिकेट किया। उन्होंने लिखा कि ये जीत हमारी सेना के लिए है, जो हमें और हमारे परिवारों को सुरक्षा देती है।
मैच के बाद सूर्या ने भी अपने बयान में कहा था कि हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं। हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। इस जीत को अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं, जिन्होंने बहुत बहादुरी दिखाई। आशा है कि वे हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें उन्हें मुस्कुराने का मौका मिले, हम मैदान पर उन्हें और कारण देंगे।
भारतीय टीम ने कई बार जीता दिल
टॉस के दौरान भी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद मैच खत्म होने के बाद भी टीम इंडिया के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिलने से इनकार कर दिया। भारत ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी के अलावा बेहतरीन बल्लेबाजी की और मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK, Asia Cup 2025: पाकिस्तान टीम से सहन नहीं हुई बेइज्जती, ‘नो हैंडशेक’ विवाद पर भारत के खिलाफ कर दी शिकायत
कुलदीप और सूर्या का चला जादू
कुलदीप यादव ने भारत की ओर से 3 विकेट झटके। उनकी फिरकी गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी खिलाड़ी संर्घष करते हुए दिखाई दिए। यही वजह रही की पाकिस्तान 127 रन ही बना सकी, जिसके जवाब में भारत ने 25 गेंद शेष रहते ही मुकाबला जीत लिया। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 37 गेंदों में 47 रन बनाए। इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी 31 गेंदों में 31 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ‘कुलदीप हमारी बैंड बजा रहा है’, हार से दुखी पाकिस्तानी फैंस ने अपने ही खिलाड़ियों को ऐसे लताड़ा