Tilak Varma IND vs SA: सेंचुरियन के मैदान पर 22 साल के युवा भारतीय बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा डालीं। मेजबान टीम का हर गेंदबाज टीम इंडिया के इस बैटर के आगे पानी मांगता हुआ नजर आया। तिलक वर्मा ने बल्ले से ऐसा कोहराम मचाया कि हर कोई उनकी बल्लेबाजी का दीवाना हो गया। पैरों के पास से लेग साइड में फ्लिक, स्लॉग स्वीप और सामने की तरफ बेमिसाल शॉट्स। तिलक की बैटिंग में वो बात नजर आई, जो कई सालों पहले युवराज सिंह में दिखाई देती थी। तिलक ने अपनी शतकीय पारी के साथ कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी चकनाचूर कर डाला है।
टीम इंडिया का नया युवराज
संजू सैमसन के जीरो पर पवेलियन लौटने के बाद तिलक वर्मा को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोशन मिला। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक ने हाथ आए मौके को दोनों हाथों से लपका। भारतीय युवा बल्लेबाज शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिया और उन्होंने खुलकर अपने शॉट्स लगाए। तिलक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। फिफ्टी पूरी होने के बाद तिलक ने अपना विकराल रूप धारण किया और मेजबान टीम के बॉलिंग अटैक से खिलवाड़ कर डाला।
Youngest Indian to score Hundred in T20I Internationals:
---विज्ञापन---Yashasvi Jaiswal – 21 Year, 279 Days.
Tilak Verma – 22 Year, 5 Days.
Shubman Gill – 23 Years, 146 Days.
– TILAK VERMA IS THE 2ND YOUNGEST EVER..!!!! 🫡 pic.twitter.com/fRxiDmNzM1
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 13, 2024
22 की उम्र में ठोका शतक
तिलक ने अगली 18 गेंदों पर पचास रन ठोकते हुए टी-20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक महज 51 गेंदों पर पूरा कर दिया। 191 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए तिलक ने 56 गेंदों में 107 रन की नाबाद पारी खेली। शतकीय पारी के दौरान तिलक ने 8 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जमाए। तिलक भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सेंचुरी जमाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने 22 साल 5 दिन की उम्र में शतक ठोका है। तिलक से आगे इस लिस्ट में सिर्फ यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 21 साल 279 दिन की उम्र में नेपाल के खिलाफ शतक जमाया था। इसके साथ ही तिलक विदेशी सरजमीं पर भारत की ओर से क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सेंचुरी जमाने वाले सबसे युवा बैटर भी बन गए हैं। तिलक की धांसू पारी के दम पर भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी-20 में 11 रन से हराया।