---विज्ञापन---

खेल

Year Ender 2025: भारत के लिए इन 10 खिलाड़ियों ने किया टी-20 में धांसू प्रदर्शन, अभिषेक से लेकर वरुण ने छोड़ी गहरी छाप

Year Ender 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2025 में कई बड़े टूर्नामेंट खेले. टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के अलावा एशिया कप भी अपने नाम किया. भारत के लिए इस साल युवा खिलाड़ियों ने टी-20 में अपना दम खम दिखाया. आइए नजर डालते हैं टी-20 में साल 2025 में धांसू प्रदर्शन करने वाले 10 भारतीय खिलाड़ियों पर.

Author Edited By : Alsaba Zaya
Updated: Dec 22, 2025 16:20
शुभमन गिल वरुण चक्रवर्ती
शुभमन गिल वरुण चक्रवर्ती

Year Ender 2025: साल 2025 में भारतीय टीम ने तीनों ही प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 अपने नाम किया. भारतीय टीम ने साल 2025 में एक भी टी-20 सीरीज नहीं गंवाई. भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. आइए एक नजर डालते हैं.

अभिषेक शर्मा

---विज्ञापन---

साल 2025 अभिषेक शर्मा के लिए यादगार रहा. उन्होंने 800 से अधिक रन बनाने के अलावा 195 के अधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. अभिषेक ने साल 2025 में भारत के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेलीं.

वरुण चक्रवर्ती

---विज्ञापन---

वरुण चक्रवर्ती ने साल 2025 में अपनी गेंदबाजी का हुनर दिखाया. उन्होंने 20 मैचों में 36 टी-20 विकेट अपने नाम किए. भारत के लिए चक्रवर्ती ने शानदार खेल दिखाया.

तिलक वर्मा

तिलक वर्मा ने एशिया कप 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 44.90 की औसत के साथ 494 रन बनाए. एशिया कप के अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया.

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में 16 गेंदों में अर्धशतक जमाया. इस तरह वह सबसे तेज अर्धशतक पूरा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने. इसके अलावा वह भारत के लिए टी-20 में 2 हजार रन बनाने के अलावा 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय भी बने थे.

ये भी पढ़ें: ‘मैं पूरी तरह टूट गया था…’, Rohit Sharma ने संन्यास लेने का कर लिया था फैसला, अब बुरे दिनों को किया याद

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए टी-20 में बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने खेली गई तीनों घरेलू सीरीज अपने नाम की. इसके अलावा एशिया कप 2025 में भी भारत ने खिताब जीता.

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने इस साल टी-20 में शानदार खेल दिखाया. उन्होंने 10 मैचों में 21 विकेट झटके. कुलदीप टेस्ट और वनडे में भी लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: WTC Points Table: न्यूजीलैंड की जीत से टीम इंडिया को हुआ बड़ा नुकसान, पॉइंट्स टेबल का बदल गया समीकरण

ईशान किशन

ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 517 रन बनाकर नेशनल टीम में मजबूत के साथ वापसी की. उन्हें टी-20 विश्व कप 2026 के लिए भी भारतीय टीम में चुना गया है.

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने टी-20 में इस साल ही भारत के लिए 100 विकेट लिए. वह टी-20 में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे. उन्होंने इस साल कुल 15 विकेट झटके.

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने इस साल भारत के लिए टी-20 में 14 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने भारत के लिए डेथ ओवर में शानदार बल्लेबाजी की.

शुभमन गिल

साल 2025 में ओपनिंग करते हुए शुभमन गिल ने इस साल 291 रनों को अपने नाम किया. उन्होंने कई मौकों पर भारत को सधी हुई शुरुआत दिलाई.

First published on: Dec 22, 2025 04:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.