---विज्ञापन---

खेल

टेम्बा बावुमा ने फाइनल जीतकर तोड़ दिया 100 साल पुराना World Record, पोंटिंग-विराट भी नहीं कर पाए ऐसा

Temba Bavuma: टेम्बा बावुमा ने अपनी कप्तानी में वो कर दिखाया, जो आजतक दुनिया के बड़े बड़े टेस्ट कप्तान नहीं कर सके। उन्होंने 100 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jun 15, 2025 15:52

Temba Bavuma: दक्षिण अफ्रीका ने क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। टेम्बा बावुमा की कप्तानी में टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर यह ऐतिहासिक जीत हासिल की। इस जीत के साथ बावुमा, साउथ अफ्रीका के लिए WTC जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।

इस खिताबी मुकाबले में मैदान पर उतरते ही बावुमा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला उनके कप्तान के रूप में 10वां टेस्ट मैच था। इस मैच को जीतकर उन्होंने 9वीं बार टेस्ट में टीम को जीत दिलाई। इतना ही नहीं, उनकी कप्तानी में टीम ने अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है, जो अपने आप में बड़ी बात है।

---विज्ञापन---

लगातार जीत की लहर

बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने लगातार 8 टेस्ट मैच जीते। इसके बाद एक मुकाबला ड्रॉ रहा और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल जीत कर टीम ने 9वीं बार जीत दर्ज की।

100 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

बावुमा ने इस जीत के साथ इंग्लैंड के पर्सी चैपमैन का लगभग 100 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। साल 1926 में चैपमैन ने इंग्लैंड के लिए कप्तानी करते हुए 10 में से 9 टेस्ट मैच जीते थे, लेकिन एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं बावुमा ने भी अपने पहले 10 टेस्ट मैचों में 9 मुकाबले जीत लिए हैं, लेकिन खास बात यह है कि उनकी कप्तानी में टीम अभी तक अजेय रही है यानी एक भी मैच नहीं हारी।

---विज्ञापन---

दिग्गज कप्तानों को छोड़ा पीछे

बावुमा ने अपने रिकॉर्ड से दुनिया के कई दिग्गज कप्तानों को भी पीछे छोड़ दिया है

कप्तान का नाम कुल टेस्ट मैच जीत ड्रॉ हार
रिकी पोंटिंग 10 8 1 1
विराट कोहली 10 6 3 1
एमएस धोनी 10 5 5 0

बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन अब तक बेहद शानदार रहा है। उन्होंने न सिर्फ टीम को खिताब जिताया, बल्कि खुद को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तानों में शामिल कर लिया है।

First published on: Jun 15, 2025 03:52 PM

संबंधित खबरें