---विज्ञापन---

खेल

Hong Kong Sixes 2025 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इस दिन पाकिस्तान से होगी भिड़ंत, नोट कर लीजिए डेट

Hong Kong Sixes 2025: हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. 7 नवंबर से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट दिनेश कार्तिक टीम इंडिया की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं, इस टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलने वाला है. यहां जानिए भारतीय स्क्वॉड और मैच की पूरी जानकारी.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 5, 2025 17:38
India vs Pakistan
India vs Pakistan

Hong Kong Sixes 2025 Team India Squad: एशिया कप और महिला वनडे वर्ल्ड कप के बाद अब हांगकांग सिक्सेस 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर देखने को मिलने वाला है. हालांकि, इस बार मुकाबला इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व खिलाड़ियों के बीच होने वाला है. 7 नवंबर से हांगकांग सिक्सेस के नए सीजन की शुरुआत होने जा रही है और इसका फाइनल 9 नवंबर को होगा. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है और दिनेश कार्तिक को टीम की कमान सौंपी गई है.

हांगकांग सिक्सेस के लिए टीम इंडिया

7 से 9 नवंबर तक हांगकांग के मोंग कॉक में हांगकांग सिक्सेस 2025 खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली इस टीम में रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, भरत चिपली, शाहबाज नदीम और घरेलू अनुभवी प्रियांक पांचाल को शामिल किया गया है.

---विज्ञापन---

पिछले सीजन में खेले दो खिलाड़ियों को इस बार भी भारतीय टीम रखा गया है. पिछली बार भारत की कप्तानी रॉबिन उथप्पा के हाथों में थी. वहीं, इस सीजन दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी भारत के लिए खेलने वाले थे, लेकिन चोट की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर

हांगकांग सिक्सेस में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 3-3 के चार ग्रपों में बांटा गया है. भारत को पाकिस्तान और कुवैत के साथ ग्रुप सी में रखा गया है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. दोनों टीमें 7 नवंबर को आमने-सामने होंगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.05 बजे से शुरू होगा.

ये भी पढ़ें- NZ vs WI 1st T20I: न्यूजीलैंड के घर में दहाड़े वेस्टइंडीज के ‘शेर’, 2008 के बाद पहली बार किया ये कमाल

हांगकांग में भारत का प्रदर्शन कैसा रहा है?

हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट की शुरुआत साल 1992 में हुई थी. इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. भारतीय टीम ने साल 2005 में केवल एक बार ही खिताब जीतने में सफल रही है. वहीं, पाकिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमों ने सबसे ज्यादा 5-5 बार खिताब अपने नाम किया है तो वहीं श्रीलंका ने एक बार खिताब जीता है.

बता दें कि, हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के नियम काफी अलग होते हैं. इस टूर्नामेंट में केवल 6-6 ओवरों का मैच होता है. सिर्फ सेमीफाइनल और फाइनल में एक ओवर 8 गेंदों का होता है. यहां नो बॉल होने पर कोई फ्री-हिट नहीं मिलती है और बल्लेबाज अर्धशतक बनाने पर रिटायर्ड हो जाता है.

भारत और पाकिस्तान का फुल स्क्वॉड

भारत – दिनेश कार्तिक (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, भरत चिपली, शाहबाज नदीम और प्रियांक पांचाल.

पाकिस्‍तान – अब्‍बास फरीदी (कप्‍तान) अब्‍दुल समद, ख्‍वाजा नाफे, साद मसूद, माज सदाकत, मुहम्‍मद शाहबाज और शाहिद अजीज.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: इतिहास रचने की दहलीज पर जसप्रीत बुमराह, खतरे में पाकिस्तानी दिग्गज का भी बड़ा रिकॉर्ड

First published on: Nov 05, 2025 05:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.