---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया वाली गलती इंग्लैंड में नहीं दोहराएगी टीम इंडिया, सीनियर खिलाड़ियों का भी नहीं चलेगा कोई बहाना!

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया वाली गलती इंग्लैंड की सरजमीं पर नहीं दोहराएगी। सीनियर खिलाड़ी भी टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Jan 17, 2025 11:33
Share :
Indian cricket Team

IND vs ENG Practice Games: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर लगातार उंगली उठ रही है। खासतौर पर सीनियर प्लेयर्स के लचर प्रदर्शन की खूब आलोचना हो रही है। यही वजह है कि कंगारू धरती पर की गई चूक भारतीय टीम इंग्लिश सरजमीं पर नहीं करेगी। टीम लंबे ब्रेक के बाद सफेद जर्सी में अब जून में लौटेगी। टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज से पहले इंडिया-ए की टीम इंग्लिश धरती पर 3 चार दिवसीय मैच खेलेगी। खास बात यह है कि इन तीनों मैचों का हिस्सा टीम के सीनियर खिलाड़ी भी होंगे। भारतीय प्लेयर्स को वहां की कंडिशंस में ढालने और मैच प्रैक्टिस को ध्यान में रखते हुए इन मैचों का आयोजन किया जाएगा।

इंग्लैंड में नहीं होगी ऑस्ट्रेलिया वाली गलती

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे का जब ऐलान हुआ था, तो टीम इंडिया को वहां भी कुछ प्रैक्टिस मैच खेलने थे। हालांकि, बाद में उन्हें कैंसिल कर दिया गया था। इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मैच प्रैक्टिस की कमी भारतीय टीम के प्रदर्शन में साफतौर पर नजर आई थी। यही वजह है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बीसीसीआई 3 चार दिवसीय मैच करवाने की तैयारी कर रही है।

---विज्ञापन---

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, इन मैचों में विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे सीनियर प्लेयर्स भी खेलते हुए दिखाई देंगे। इन मैचों की बदौलत भारतीय प्लेयर्स इंग्लिश कंडिशंस को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। साथ ही मैच प्रैक्टिस का फायदा टेस्ट सीरीज में भी मिलेगा।

जून में खेली जाएगी टेस्ट सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है। सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जाना है। इसके बाद एजबेस्टन में सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में 10 जुलाई से खेला जाना है। वहीं, चौथे मैच की मेजबानी ओल्ड ट्रैफर्ड का मैदान करेगा, जिसकी शुरुआत 23 जुलाई से होगी। सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Jan 17, 2025 11:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें