Team India New Head Coach: आईसीसी टी20 विश्व कप के साथ ही भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई अभी से भारतीय टीम के लिए अगले हेड कोच की तलाश करने में लगी है। टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों को ऑफर किया जा चुका है, लेकिन कई खिलाड़ी इसके लिए मना भी कर चुके हैं। बीसीसीआई ने ऐलान किया है कि 27 मई तक हेड कोच बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस बीच एबी डिविलियर्स ने एक ऐसा संकेत दिया है, जिसके आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह भारतीय टीम के अगले हेड कोच हो सकते हैं।
Justin Langer rules himself out of the running for the India head coach job ❌ https://t.co/BaVbVP20eq pic.twitter.com/crFMcDJWw9
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 23, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, खतरनाक गेंदबाज नहीं खेलेगा विश्व कप
कई खिलाड़ी जिम्मेदारी लेने से कर चुके हैं मना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को हेड कोच बनाने के लिए अप्रोच किया गया, लेकिन पूर्व दिग्गज ने इसके लिए साफ मना कर दिया। इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने भी अपना कार्यकाल बढ़ाने से इनकार कर दिया था। इस बीच गौतम गंभीर का भी नाम सामने आ रहा था कि वह अगले हेड कोच बन सकते हैं, लेकिन इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने खुद हेड कोच बनने के संकेत दे दिए हैं। अगर वह इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए सचमुच तैयार हैं, तो टीम इंडिया के लिए यह काफी बेहतर होगा। डिविलियर्स ने आरसीबी के साथ कई मुकाबले खेले हैं, ऐसे में उन्हें भारतीय पिचों की काफी समझ है।
Some wouldn’t agree but AB devilliers has more fans than Gambhir in India .
We all know he always has been salty about Virat & AB .pic.twitter.com/H958so2xYF
— Sohel. (@SohelVkf) May 14, 2024
ये भी पढ़ें:- कोहली ओपनर…सिराज बाहर…T20 WC 2024 के लिए भारतीय टीम की सबसे खतरनाक प्लेइंग 11
पूर्व दिग्गज ने हेड कोच पर क्या कहा
बता दें कि एबी डिविलियर्स ने यह बयान ‘न्यूज 18’ से बात करते हुए दिया है। उनसे जब पूछा गया कि क्या आप भविष्य में भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं। इस पर डिविलियर्स ने कहा कि मुझे नहीं पता मैं यह जिम्मेदारी संभालूंगा या फिर नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि मैं इस जिम्मेदारी को काफी एंज्वाय करूंगा। नई जिम्मेदारी से नई चीजें सीखने का मौका मिलता है। जैसे-जैसे आगे बढ़ते जाऊंगा, मैं सीखता जाऊंगा। बीते कुछ समय में मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है, जो मैं 40 साल की उम्र तक नहीं सीख सका था। जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो बहुत कुछ स्पष्ट दिखने लगा है। उन्होंने आगे कहा कि कभी भी किसी चीज के लिए मना नहीं करना चाहिए, क्योंकि वहां से कुछ नया निकलकर आता है। मैं कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों और टीमों के साथ काम करना पसंद करूंगा।