---विज्ञापन---

टीम इंडिया को मिला दूसरा ‘आर अश्विन’, बल्ले और गेंद से घरेलू क्रिकेट में मचा रहा है धमाल

R Ashwin: टेस्ट टीम में आर अश्विन टीम इंडिया के अभिन्न अंग बने हुए हैं। वो बल्ले और गेंद दोनों से ही धमाल मचा रहे हैं। हालांकि अब टीम इंडिया को उनके विकल्प की तलाश शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि वो अब 38 साल के हो गए हैं।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Oct 5, 2024 16:49
Share :

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्या अजिंक्य रहाणे को मिलेगा मौका?

View Results

Tanush Kotian: आर अश्विन का प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में बेहद शानदार रहा है। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। लेकिन आर अश्विन अब 38 साल के हैं। इस वजह से टीम इंडिया को अब उनके विकल्प की भी तलाश शुरू करनी पड़ेगी। इसी कड़ी में अब एक खिलाड़ी ने आर अश्विन के रिप्लेसमेंट के रूप में अपने नाम का दावा पेश किया है। इस खिलाड़ी का नाम तनुष कोटियान है।

बल्ले से मचाया धमाल

तनुष कोटियान मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने ईरानी कप 2024 की दूसरी पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ दमदार शतक बनाया था। उनकी इस पारी की दम पर मुंबई की टीम ये मैच ड्रॉ कराने में भी सफल रही। मुंबई की टीम ने अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 329 रनों पर घोषित कर दी थी। उन्होंने दूसरी पारी में 150 गेंदों पर 114 रन बनाए थे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया था। पहली पारी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 124 गेंदों पर 64 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए थे।

---विज्ञापन---

 

ये भी पढ़ें:- माधुरी दीक्षित को दिल दे बैठा था ये क्रिकेटर, होने वाली थी शादी, फिर ऐसे खत्म हो गया रिश्ता

गेंदबाजी में भी दिखाया दम

एक दमदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ तनुष एक अच्छे ऑफ स्पिनर भी हैं। उन्होंने ईरानी ट्रॉफी के मैच में अपनी गेंदबाजी से भी प्रभाव छोड़ा। उन्होंने अपनी पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया के तीन बल्लेबाजों को आउट किया था। उन्होंने साई सुदर्शन, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार के विकेट लिए थे। इसके अलावा पिछले साल रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में उन्होंने मुश्किल हालात में शतक बनाया था। जिसके बाद मुंबई की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई थी। सेमीफाइनल मैच में भी उन्होंने 89 रन बनाए थे।

 

ये भी पढ़ें:- युवराज सिंह को गला काटने की धमकी देना वाला बन चुका है बॉक्सर, अब रिंग में छुड़ाता है विरोधियों के छक्के

कुछ ऐसा रह है फर्स्ट क्लास का रिकॉर्ड

तनुष कोटियान ने फर्स्ट क्लास में 30 मैचों में 1451 रन बनाए हैं। उन्होंने 88 विकेट लिए हैं।

 

गेंदबाजी में तनुश का रिकॉर्ड

फॉर्मेट मैच पारी गेंद रन विकेट्स बेस्ट बॉलिंग परफॉरमेंस इन इनिंग बेस्ट बॉलिंग परफॉरमेंस इन मैच औसत इकॉनोमी स्ट्राइक रेट 4w 5w 10w
फर्स्ट क्लास 30 53 4136 2300 88 5/58 7/102 26.13 3.33 47.0 4 2 0

बल्लेबाजी में तनुश का रिकॉर्ड

फॉर्मेट मैच पारी नॉटआउट  रन हाई स्कोर औसत बॉल  स्ट्राइक रेट  100s 50s 4s 6s कैच  
फर्स्ट क्लास 30 42 10 1451 120* 45.34 2389 60.73 2 13 150 19 16

 

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Oct 05, 2024 04:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें