---विज्ञापन---

खेल

IND vs NZ: मैच खत्म होने से पहले ही भारतीय टीम ने रच दिया इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा कारनामा

 IND vs NZ 1st T20 Nagpur 2026: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया. भारत ने ये कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार किया है. टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा के अलावा रिंकू सिंह ने बल्लेबाजी में गदर काटा.

Author Edited By : Alsaba Zaya
Updated: Jan 21, 2026 21:38
भारत और न्यूजीलैंड

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को नागपुर में खेला जा रहा है. भारतीय टीम इस मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी थी. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार तूफानी पारी खेली. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह ने भी गदर काटा. भारतीय टीम ने इस मैच में इतिहास रच दिया.

भारतीय टीम ने रचा इतिहास

भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 238/7 रन बनाए थे. इस तरह भारत ने टी-20आई में न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक का अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इससे पहले इतना बड़ा स्कोर टी-20 में नहीं बनाया था. ऐसे में भारतीय टीम ने मैच खत्म होने से पहले ही इतिहास रच दिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले RCB को लग सकता है बड़ा झटका, मुंबई इंडियंस से मांगनी पड़ी मदद! 

अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी

अभिषेक शर्मा ने भारत के खिलाफ तूफानी अर्धशतक बनाया. उन्होंने 35 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 5 चौके और 8 छक्के अपने नाम किए. अभिषेक ने टी-20 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में युवराज सिंह को भी पीछे छोड़ दिया. अभिषेक के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 22 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी 6 गेंदों में 25 रन बनाए. वहीं, अंत में रिंकू सिंह ने लोअर मिडिल ऑर्डर में 20 गेंदों में 44 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया का स्कोर 238 रनों तक पहुंचा दिया.

टी-20 में भारत का 10 सबसे बड़ा स्कोर

रैंकस्कोरविपक्षी टीमस्थानवर्ष
1297/6बांग्लादेशहैदराबाद2024
2283/1दक्षिण अफ्रीकाजोहान्सबर्ग2024
3260/5श्रीलंकाइंदौर2017
4244/4वेस्टइंडीजलॉडरहिल2016
5240/3वेस्टइंडीजमुंबई2019
6238/7न्यूजीलैंडनागपुर2026
7237/3दक्षिण अफ्रीकागुवाहाटी2022
8235/4ऑस्ट्रेलियातिरुवनंतपुरम2023
9234/4न्यूजीलैंडअहमदाबाद2023
10234/2जिम्बाब्वेहरारे2024

ये भी पढ़ें: युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ नए ‘सिक्सर किंग’ बने अभिषेक शर्मा, इस मामले में निकल गए आगे

First published on: Jan 21, 2026 09:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.