---विज्ञापन---

खेल

T20 World Cup 2026 को लेकर आई सबसे बड़ी खबर, ICC ने की पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों की मदद

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को भारत और श्रीलंका मिलकर होस्ट करने वाले हैं. 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर कई खबरें चल रही हैं. हालांकि कुछ खबरें होस्ट भारत को बदनाम करने के लिए भी चल रही हैं. जिसको अब करारा जवाब मिल गया है. इस मेगा आईसीसी टूर्नामेंट से जुड़ी एक बड़ी खबर अब सामने आ गई है. 

Author Written By: Aditya Updated: Jan 18, 2026 15:55
T20 World Cup 2026
T20 World Cup 2026
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

T20 World Cup 2026: बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर आईसीसी फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में लगी हुई है. टूर्नामेंट को शुरू होने में अब 20 दिनों का ही समय बचा हुआ है. ऐसे समय में खबरें आ रही थी कि भारत सरकार पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को भारत का वीजा नहीं दे रही है. इसको लेकर अब एक बड़ी गुड न्यूज सामने आई है. पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को अब आईसीसी से बड़ी मदद मिल रही है.  

पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को मिली आईसीसी से मदद 

यूएसए टीम के अली खान पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर भारत का वीजा नहीं मिलने को लेकर हिंट दिया था. जिसके बाद से ही खबरें चलने लगीं कि 8 टीमें फिलहाल बीसीसीआई से खुश नहीं है. दरअसल लगभग 8 टीमों में पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में उन्हें वीजा मिलने में दिक्कत हो रही थी. पीटीआई की न्यूज के अनुसार अब इंग्लैंड के रेहान अहमद, आदिल रशीद और साकिब महमूद को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत का वीजा मिल गया है. आईसीसी कुल 42 पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को वीजा दिलाने का प्रयास कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक बाकियों को भी जल्द ही वीजा मिल जाएगा. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: एक फैसला जो बन गया आयुष बदोनी के लिए वरदान, इस वजह से खुल गए टीम इंडिया के दरवाजे

---विज्ञापन---

यूएसए और यूएई की टीम हुई सबसे ज्यादा परेशान 

बता दें कि सबसे ज्यादा परेशान यूएसए और यूएई की टीम नजर आ रही थी. दरअसल यूएसए की टीम में 4 से 5 पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी नजर आने वाले हैं. यूएई की टीम में कुल 7 ऐसे खिलाड़ी खेल सकते हैं. ऐसे में ये टीमें वीजा को लेकर परेशान नजर आ रही थीं. इस खबर से बाकी टीमों को भी आराम मिलेगा. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार खराब होते रिश्तों के कारण ही सरकार पाक मूल के खिलाड़ियों को वीजा देने में समय लगाती है. ऐसा पहले भी कुछ सीरीज में देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: इन 3 खिलाड़ियों के बिना नागपुर पहुंची टीम इंडिया, इस दिन से शुरू होगी सीरीज

First published on: Jan 18, 2026 03:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.