T20 World Cup 2024 USA Vs PAK: आईसीसी टी20 विश्व कप में 6 जून का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी शानदार रहा। फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिला। विश्व कप में खेले गए 11वें मुकाबले में पाकिस्तान का मुकाबला अमेरिका से था। इस मैच का नतीजा आखिरी बॉल पर भी नहीं निकला। इसके लिए सुपर ओवर किया गया। जिसके बाद इस मैच का नतीजा निकला। इस मैच में यूएसए ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट की दूसरी जीत हासिल की। सुपर ओवर में यूएसए की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी ने सबका दिल जीत लिया। खिलाड़ी के इस शानदार प्रदर्शन पर टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने अपने इंस्ट्राग्राम पर फोटो पोस्ट कर अनोखे अंदाज में बधाई दी।
सूर्यकुमार ने कहा ‘तुला मानला भाऊ’
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159 रन बनाए। इसके जवाब में अमेरिका ने भी 20 ओवर में 159 रन बनाए। इसके बाद फैसला सुपर ओवर में हुआ। सुपर ओवर में जीत के लिए पाकिस्तान को 19 रन का लक्ष्य मिला।
Instagram story by Suryakumar Yadav for Saurabh Netravalkar.
---विज्ञापन---– The Mumbai Boys. 🔥 pic.twitter.com/uvZCYPcVU0
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 7, 2024
ये भी पढ़ें:- USA vs PAK: मौत के मुंह से बचे…ट्रेंडसेटर बने, कौन हैं भारतीय मूल के गेम चेंजर नीतीश कुमार?
अमेरिका की तरफ से सौरभ नेत्रवलकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम को सिर्फ 13 रन पर रोक दिया, जिससे यूएसए की टीम इस मैच को जीत गई। इस मैच के हीरो रहे सौरभ नेत्रवलकर को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्ट्राग्राम पर फोटो पोस्ट कर अनोखे अंदाज में बधाई देते हुए कहा कि तुला मानला भाऊ।
A software engineer at Oracle has defeated Pakistan at the T20 World Cup. 🏆
– Take a bow, Saurabh Netravalkar! pic.twitter.com/psrGBsBN0y
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 6, 2024
सौरभ नेत्रवलकर ने सुपर ओवर में किया अच्छा प्रदर्शन
टी-20 विश्वकप में जीत के इरादे से मैदान पर उतरी पाकिस्तान की टीम को अमेरिका जैसी टीम से करारी हार का सामना करना पड़ा। सुपर ओवर में सौरभ नेत्रवलकर ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को 1-1 रन के लिए तरसा दिया। पूरे मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। शानदार गेंदबाजी के दम पर उन्होंने सुपर ओवर में पाकिस्तान को रन नहीं बनाने दिए। जिसका नतीजा रहा कि पाकिस्तान को हार मिली। आपको बता दें कि सौरभ नेत्रवलकर भारतीय मूल के हैं। उन्होंने भारत की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व भी किया है।
ये भी पढ़ें:- कौन हैं सौरभ नेत्रवलकर? भारत के लिए खेला विश्व कप, अब USA टीम में रहकर PAK को दिखाया आयना
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: पाकिस्तान के पास आखिरी मौका, इन 2 रास्तों से कर सकता है क्वालीफाई