---विज्ञापन---

T20 WC 2024 के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान! IPL के बीच रवाना होंगे खिलाड़ी

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 को लेकर भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द होने वाला है। 19 मई को टीण इंडिया के खिलाड़ियों का पहला जत्था न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगा।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Apr 9, 2024 21:00
Share :
T20 World Cup 2024 team india squad announcement date
T20 World Cup 2024 team india squad announcement date

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के तुरंत बाद क्रिकेट प्रेमियों को टी20 विश्व कप 2024 की धूम देखने को मिलेगी। वहीं अब फैंस को टीम के स्क्वाड का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। फैंस जानना चाहते है कि आखिर इस टी20 विश्व कप 2024 में किन-किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिलेगी। वहीं अब तारीख सामने आ गई है जिस दिन आगामी विश्व कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान होने वाला है।

इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान

आईपीएल 2024 इस बार भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी खास है। जिस खिलाड़ी का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा रहेगा बीसीसीआई सेलेक्टर्स उसको आगे होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं। इस बार आईपीएल पर बीसीसीआई सेलेक्टर्स की भी नजरें बनी हुई है। अब टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान होने की तारीख भी सामने आ गई है।

---विज्ञापन---

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महीने के अंत में टीम की घोषणा होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि जहां टीमों को 1 मई तक सूची जमा करनी होगी, वहीं उन्हें 25 मई तक अपनी टीम में बदलाव करने की अनुमति होगी। पीटीआई के अनुसार टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी 19 मई को आईपीएल के लीग चरण की समाप्ति के तुरंत बाद न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो जाएंगे। वे खिलाड़ी जिनकी टीमें अंतिम चार के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी, वे जल्दी जाएंगे, जैसा कि पिछले डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान हुआ था।

विराट कोहली और पंत पर रहेगी नजरें

इस बार टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया स्क्वाड में विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर फैंस की नजरें टिकी है। विराट को लेकर आईपीएल 2024 से पहले जानकारी सामने आई थी कि अगर आईपीएल 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहता है तो उनको टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा ऋषभ पंत ने करीब 14 महीने के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी हुई है। ऐसे में उनका प्रदर्शन भी टी20 विश्व कप के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:- PBKS vs SRH: अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि, T20 में बनाया रिकॉर्ड; पैट कमिंस का तोड़ा रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन! एशिया कप 2016 में ढाया था कहर; T20 WC में लाएगा तूफान

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024 से पहले मिल गए ‘2-2 युवराज’, यही दिलाएंगे Team India को वर्ल्ड कप का ‘ताज’!

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Apr 09, 2024 09:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें