---विज्ञापन---

T20 WC 2024: स्कॉटलैंड ने किया स्क्वाड का ऐलान, धाकड़ खिलाड़ियों की 2 साल बाद वापसी

T20 World Cup 2024 Scotland Squad: टी-20 विश्व कप के लिए स्कॉटलैंड ने टीम का ऐलान कर दिया है। रिची बेरिंगटन टीम की कप्तानी करेंगे।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 6, 2024 17:29
Share :
Scotland Cricket Team
Scotland Cricket Team

T20 World Cup 2024 Scotland Squad: वेस्टइंडीज और यूएसए में जून में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए ज्यादातर टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। सोमवार को विश्व कप के लिए स्कॉटलैंड की टीम ने स्क्वाड का ऐलान किया। टीम में धाकड़ खिलाड़ियों की दो साल बाद वापसी हो गई है। टॉप ऑर्डर बल्लेबाज माइकल जोन्स और फास्ट बॉलर ब्रैड व्हील ने वर्ल्ड कप के लिए टीम में वापसी की है।

रिची बेरिंगटन करेंगे कप्तानी

दोनों ने आखिरी बार T20 विश्व कप 2022 में खेला था। वह नीदरलैंड में होने वाली आगामी T20I ट्राय सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि उन्हें T20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया है। टीम की कप्तानी रिची बेरिंगटन करेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: पाकिस्तान को लग सकता है बड़ा झटका, मोहम्मद आमिर की वीजा समस्या ने बढ़ाई टेंशन

लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे खिलाड़ी

माइकल जोन्स ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला करीब दो साल पहले अक्टूबर में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। हालांकि इसके बाद से वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं ब्रैड व्हील की बात करें तो उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च में कनाडा के खिलाफ खेला था। ये एक वनडे मुकाबला था। जबकि टी-20 इंटरनेशनल करीब दो साल पहले अक्टूबर में खेला।

---विज्ञापन---

स्कॉटलैंड टीम के मुख्य कोच डग वॉटसन ने कहा, “माइकल जोन्स और ब्रैड व्हील का उपलब्ध होना हमारे लिए महत्वपूर्ण है। पिछले T20 विश्व कप का उनका अनुभव टीम के काम आएगा।”

स्कॉटलैंड की विश्व कप टीम:

रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, क्रिस ग्रीव्स, ओली हेयर्स, जैक जार्विस, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, चार्ली टियर, मार्क वॉट, ब्रैड व्हील।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा टूर्नामेंट, जानें इन देशों में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन 

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के मैच कब-कब होंगे, देखें पूरा शेड्यूल

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: May 06, 2024 05:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें