SA vs AFG : टी20 विश्व कप में आज सेमीफाइल का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच त्रिनिदाद में खेला गया है। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ अब साउथ अफ्रीका की टीम टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान की टीम महज 56 रनों पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान के 10 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। 57 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
साउथ अफ्रीका की खतरनाक गेंदबाजी
साउथ अफ्रीका की तरफ से मैच में काफी खतरनाक गेंदबाजी देखने को मिली। मार्को जानेसन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रबाड़ा और एनरिक ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। पहले ओवर से ही अफ्रीका के गेंदबाजों ने विकेट चटकाने शुरू कर दिए थे। अफगानिस्तान की पूरी टीम 11.5 ओवर में ही ढेर हो गई।
A fast bowling rampage in Trinidad 🔥
South Africa claim six wickets in the first seven overs against Afghanistan in the first #T20WorldCup 2024 semi-final 👀https://t.co/eRN3mN57gU
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) June 27, 2024
ऐसी रही अफगानिस्तान की बल्लेबाजी
अफगान के इनफॉर्म बल्लेबाज गुरबाज भी इस मैच में खास कमाल नहीं कर पाए। गुरबाज बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद गुलबदीन नायब 9 रन बनाकर आउट हुए। चौथे ओवर में कागिसो रबाड़ा ने अफगानिस्तान को 2 बड़े झटके दिए, पहले इब्राहिम जादरान और फिर मोहम्मद नबी आउट हुए। साउथ अफ्रीका की तरफ से मैच में काफी शानदार गेंदबाजी देखने को मिल रही है। अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पा रहा है। 10 ओवर में 50 रनों के अंदर ही अफगानिस्तान ने 8 विकेट खो दिए।
It’s time for the semi-final 1 & the playing XIs are OUT! 📝
Looking to continue their fairytale run, Afghanistan are facing the unbeaten South Africa in this #𝐓𝐞𝐫𝐫𝐢𝐟𝐢𝐜𝐓𝐡𝐮𝐫𝐬𝐝𝐚𝐲 clash!
Who will qualify for their maiden final in #T20WorldCup history? 🧐… pic.twitter.com/gUjW8FgyYq
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 27, 2024
A wicket for Nortje almost immediately, and Afghanistan are SIX down in just 6.3 overs 😮https://t.co/ORQs8tENHx #T20WorldCup #SAvAFG pic.twitter.com/RTRVipXaAx
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 27, 2024
ये भी पढ़े:- SA vs AFG Semi Final: तोते ने बताया कौन जीतेगा सेमीफाइनल, चोंच से चुना इस टीम का नाम
ये भी पढ़े:- T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल मुकाबलों के दौरान होंगे अलग-अलग नियम, इन टीमों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें