T20 World Cup 2024 SA vs AFG: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच को लेकर फैंस की नजरें जमी हैं। ये मैच त्रिनिदाद में बुधवार को खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला गुरुवार 27 जून को सुबह 6 बजे से होगा। अफगानिस्तान की टीम इस मुकाबले में मजबूत दावेदार मानी जा रही है क्योंकि उसने इस विश्व कप में कई उलटफेर किए हैं। उसके कई खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं। आइए जानते हैं कि अफगानिस्तान के कौनसे 5 खिलाड़ी साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ सकते हैं।
राशिद खान
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान इस विश्व कप में बेहतरीन फॉर्म में हैं। राशिद ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुए सुपर-8 के आखिरी मुकाबले में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस मैच में उन्होंने नाबाद 19 रनों का भी योगदान दिया। राशिद पिछले 7 मैचों में 14 विकेट चटका चुके हैं। बल्ले से भी वह समय-समय पर योगदान देते रहे हैं। राशिद की गुगली त्रिनिदाद की पिच पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के होश उड़ा सकती है।
All 👀 on the next one !! 💪
This is for each and every 🇦🇫 fan who believed in us and kept us going 🙏#ICC #T20WorldCup pic.twitter.com/vQREijaoQn
---विज्ञापन---— Rashid Khan (@rashidkhan_19) June 25, 2024
रहमानुल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 43 रनों की शानदार पारी खेलने के अलावा गुरबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 60 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर महफिल लूट ली थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले मुकाबले में गुरबाज ने 80 और युगांडा के खिलाफ 76 रन ठोक हाहाकार मचा दिया था। बड़ी टीमों के खिलाफ गुरबाज का बल्ला खूब हल्ला मचा रहा है। गुरबाज 7 मैचों में 40.14 के औसत से 281 रन जड़कर इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।
Ibrahim Zadran and Rahmanullah Gurbaz break Babar Azam, Mohammad Rizwan’s T20 World Cup record 🤝 pic.twitter.com/2wpBHsqLXF
— CricWick (@CricWick) June 25, 2024
इब्राहिम जादरान
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले को छोड़ दें तो इब्राहिम जादरान ने बड़ी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। गुरबाज के साथ ओपनिंग करते हुए जादरान ने मुश्किल पिच पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 51 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं वेस्ट इंडीज के खिलाफ 38 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रन की पारी खेल जादरान ने अपना टैलेंट दिखाया। हालांकि भारत के खिलाफ वह 8 रन बनाकर आउट हो गए थे।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बैट्समैन मचाएंगे धमाल, जानें त्रिनिदाद की पिच का मिजाज
नवीन उल हक
अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं। अनुभवी गेंदबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट चटकाए थे। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 रन देकर 3 विकेट निकाले थे। नवीन इस विश्व कप में अब तक खेले गए 7 मैचों में 13 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को उनसे सावधान रहना होगा।
Andddd it’s that man again! 🔥#FazalhaqFarooqi strikes as #TanzidHasan is trapped in front! 🤜🏻🤛🏻
With Bangladesh looking to accelerate from one end, will 🇦🇫 make a comeback and book their semi-finals spot? 🤔
𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑 𝟖 👉 #AFGvBAN | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/a45EZ56zYF
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 25, 2024
फजलहक फारूकी
अफगानिस्तान के लेफ्ट आर्म मीडियम फास्ट गेंदबाज फजलहक फारूकी इस विश्व कप में बेहद खतरनाक साबित हो रहे हैं। फारूकी ने इस विश्व कप के अब तक खेले गए 7 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने 33 रन देकर 3, पीएनजी के खिलाफ 16 रन देकर 3, न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 रन देकर 4 और युगांडा के खिलाफ 9 रन देकर 5 विकेट झटके हैं। वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
ये भी पढ़ें: AFG vs SA: साउथ अफ्रीका को रौंदकर फाइनल का टिकट कटा सकती है अफगानिस्तान, ये 3 वजह दे रहीं जीत की गारंटी
ये भी पढ़ें: Video: बड़े मुकाबलों में चोकर साबित होती है साउथ अफ्रीका, क्या अफगानिस्तान का फाइनल में पहुंचना हो गया तय?
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल से पहले माइंड गेम, भारतीय टीम के लिए ये क्या बोल गए इंग्लैंड के कप्तान