T20 World Cup 2024 Points Table: टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत रविवार से हुई। पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में यूएसए और कनाडा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली तो वहीं दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। यूएसए ने कनाडा पर 7 विकेट से जीत दर्ज की, तो दूसरी ओर वेस्ट इंडीज ने 5 विकेट से मुकाबला जीता। इन दो मुकाबलों के बाद पॉइंट्स टेबल का क्या हाल है, आइए जानते हैं…
यूएसए ने हासिल किए 2 अंक
यूएसए की टीम ग्रुप-ए में शामिल है। उसने कनाडा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 17.4 ओवर में 195 रन का चेज करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद यूएसए की टीम ग्रुप-ए में टॉप पर पहुंच गई है। उसके पास 2 पॉइंट और +1.451 की नेट रन रेट हो गई है। जबकि कनाडा की टीम दूसरे स्थान पर है। उसके पास 0 अंक और -1.451 की नेट रन रेट है। ग्रुप-ए में शामिल भारत, आयरलैंड और पाकिस्तान का अभी तक खाता नहीं खुला है। उनके अभी तक एक भी मैच नहीं हुए हैं। तीन टीमों के पास 0 अंक हैं।
ARE YOU NOT ENTERTAINED??
USA pull off the third-highest run chase in men’s T20 World Cups with more than two overs to spare 🔥
---विज्ञापन---🔗 https://t.co/isLs1YBLOt | #USAvCAN pic.twitter.com/3aKBavu0GC
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 2, 2024
वेस्ट इंडीज की करीबी जीत
वहीं वेस्ट इंडीज की टीम ग्रुप-सी में शामिल है। विंडीज ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 19वें ओवर में 5 विकेट से करीबी जीत हासिल की। इस जीत के बाद वेस्ट इंडीज की टीम ग्रुप-सी में टॉप पर पहुंच गई है। उसके पास 2 पॉइंट और +0.411 की नेट रन रेट है। जबकि पापुआ न्यू गिनी के पास 0 अंक और -0.411 की नेट रन रेट है। इस ग्रुप में शामिल अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और युगांडा का एक भी मैच नहीं हुआ है। उनका खाता नहीं खुला है।
Roston Chase’s composed 42* off 27 in a tricky run chase earns him the @Aramco POTM 🎖️👏#T20WorldCup #WIvPNG pic.twitter.com/JInImtk1Jk
— ICC (@ICC) June 2, 2024
सुपर-8 में जाएंगी टीमें
आपको बता दें कि इस बार टीमें ग्रुप स्टेज खेलकर सीधे सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेंगी। उन्हें पहले सुपर-8 में जाना होगा। सुपर-8 में हर ग्रुप से दो-दो टीमें जाएंगी। इसके बाद 4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। फिर दो टीमों के बीच फाइनल होगा।
ये भी पढ़ें: WI vs PNG: पापुआ न्यू गिनी को हराने में वेस्ट इंडीज को आए पसीने, इन 3 खिलाड़ियों ने चौंकाया
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के XI में कौन कितना दमदार? विराट-बाबर में कांटे की टक्कर