Abbas Afridi: टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का मुकाबला आयरलैंड से हो रहा है। इस मैच को जीतकर पाकिस्तान वर्ल्ड कप से सम्मानजनक विदाई लेना चाहेगी। वहीं, दूसरी तरफ आयरलैंड के पास भी इस मैच में पाकिस्तान को चौकानें का मौका होगा। वर्ल्ड कप से पहले टी 20 सीरीज में आयरलैंड ने पाकिस्तान को हराया भी था। इस मैच में पाकिस्तान ने युवा तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी को मौका दिया है। हर फैन के दिल में इस समय यही सवाल उठ रहा है कि अब्बास अफरीदी कौन हैं? तो आइये जानते हैं पाकिस्तान ने युवा तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी के बारे में:
डेब्यू मैच में ही मचाया था धमाल
अब्बास अफरीदी का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से ही टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में डेब्यू किया था। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर के स्पैल में 34 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। हालांकि इस मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने अपनी रफ्तार और लाइन लेंथ से सभी को प्रभावित किया था। पीएसएल 2023 में अब्बास अफरीदी ने मुल्तान सुल्तांस की तरफ से खेलते हुए लीग में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे। उन्होंने लीग में 23 विकेट हासिल किए थे।
Brilliant on debut! 🙌
Abbas Afridi finishes his four-over spell with 3️⃣-3️⃣4️⃣ ☄️#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/Vx0tmHsrHj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 12, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 wc 2024: सुपर-8 से पहले अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुई ये घटना, बल्लेबाज रन नहीं बना पाया तो मिल गई सजा
जानें क्या है शाहीन और शहीद अफरीदी से रिश्ता
अब्बास अफरीदी के नाम की वजह से कई फैंस को लग सकता है कि वो शाहीन और शाहीद अफरीदी के रिश्तेदार हो सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। वो पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल के भतीजे हैं। उमर गुल इस समय पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच हैं। वो भी अपने चाचा की तरह ही खतरनाक गेंदबाजी करते हैं। इसके अलावा उन्होंने उमर गुल से ही गेंदबाजी करना सीखा है।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: सुपर-8 में पहुंची ये सातवीं टीम, अब इन 2 टीमों के बीच होगा संघर्ष
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: भारत की सेमीफाइनल की राह आसान, इन दो टीमों से कभी नहीं हारी है भारतीय टीम