---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुई ये घटना, बल्लेबाज रन नहीं बना पाया तो मिल गई सजा

T20 World Cup 2024 में कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े जा रहे हैं। उलटफेर के लिए याद किए जाने वाले इस वर्ल्ड कप में पहली बार ऐसी घटना हुई है, जोकि आज तक आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में नहीं हुई थी। ये घटना इंग्लैंड और नामीबिया के मैच में देखने को मिली। इस मैच में नामीबिया के कप्तान ने अपने खिलाड़ी को रिटायर्ड आउट करार दे दिया।

Edited By : Mashahid abbas | Updated: Jun 16, 2024 09:54
Share :
T20 World Cup 2024 Nikolaas Davin
T20 World Cup 2024 Nikolaas Davin

T20 World Cup 2024: टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 का संस्करण कई मायनों में याद रह जाने वाला है। इस संस्करण में खिताब की कई प्रबल दावेदार टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो चुकी हैं। इनमें पूर्व की चैंपियन पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड जैसी टीमें भी शामिल हैं। वहीं, छोटी टीमों के लिए भी ये वर्ल्ड कप बहुत यादगार रहेगा। खासतौर पर मेजबान USA, स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान की टीम के लिए। इन टीमों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है। वहीं, नेपाल की टीम ने भी साउथ अफ्रीका जैसी टीमों के नाक में दम कर दिया और अंतिम गेंद तक मैच को पहुंचाकर क्रिकेट जगत में अपनी दमदार ताकत का अहसास कराया। इन सभी के अलावा 25 जून को खेले गए इंग्लैंड और नामीबिया के मैच में भी ऐसी घटना हुई जो आईसीसी के इवेंट में पहली बार हुई। आइए जानते हैं कि आखिर इस मैच में क्या हुआ है।

ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप 2024 में खराब प्रदर्शन से टूटा बाबर आजम का ख्वाब, हाथ जा सकता है ये बड़ा मौका 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 : सुपर 8 में भारत का शेड्यूल हुआ फाइनल, जानें कब किस टीम से होगा मुकाबला 

मैच में हुई कौन सी घटना

---विज्ञापन---

इंग्लैंड और नामीबिया का ये मैच बारिश के कारण 10-10 ओवर का खेला गया। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 122 रन बनाए। नामीबिया को लक्ष्य का पीछा करने के लिए तेजी से रन जुटाने थे। नामीबिया की ओर से बल्लेबाजी के लिए माइकल वैन लिंगेन और निकोलस डेविन आए। टीम को तेजी से रन जुटाने थे, लेकिन निकोलस ने धीमी बल्लेबाजी की। निकोलस 16 गेंदों पर 18 रन की पारी खेल चुके थे और उनका स्ट्राइक रेट 112.5 का था। इस समय नामीबिया टीम के कप्तान गेरहागर्ड इरेसमस ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया और उन्होंने निकोलस डेविन को वापस बुला लिया। निकोलस डेविन रिटायर्ड आउट करार दे दिए गए। उनकी जगह कप्तान ने डेविड वीजे को बल्लेबाजी के लिए भेजा। डेविड वीजे ने तेज गति से रन बनाने शुरू किए और 12 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली। इसी दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने डेविड वीजे का विकेट ले लिया और नामीबिया के सपने को चकनाचूर कर दिया। नामीबिया ये मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत 41 रन से हार गई।

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: सुपर-8 के दौरान बारिश आई तो कैसे निकलेगा नतीजा? जान लें ये नियम 

ये भी पढ़ें:- सुपर-8 में भारत की इन दो टीमों से होगी भिड़ंत, ये हो सकती है तीसरी टीम

क्या होता है रिटायर्ड आउट?

क्रिकेट में रिटायर्ड आउट का इस्तेमाल बल्लेबाजी करने वाली टीम करती है। ये रिटायर्ड हर्ट से थोड़ा अलग होता है। रिटायर्ड हर्ट होने के बाद बल्लेबाज दोबारा से बल्लेबाजी करने के लिए आ सकता है। लेकिन रिटायर्ड आउट होने वाला बल्लेबाज तब तक बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आ सकता जब तक विपक्षी टीम का कप्तान अनुमति न दे। रिटायर्ड आउट का चलन टी20 क्रिकेट में बढ़ा है, जब टीमों को लगता है कि बल्लेबाज मैच में बहुत धीमा खेल रहा है तो टीम इस नियम का इस्तेमाल कर बल्लेबाज को वापस बुला लेती हैं।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 : सुपर 8 में भारत का शेड्यूल हुआ फाइनल, जानें कब किस टीम से होगा मुकाबला 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: सुपर-8 के दौरान बारिश आई तो कैसे निकलेगा नतीजा? जान लें ये नियम

इससे पहले कौन हो चुका है रिटायर्ड आउट

आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में रिटायर्ड आउट होने वाले निकोलन डेविन पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जबकि इंटरनेशन मैचों में रिटायर्ड आउट होने वाले निकोलस 6वें बल्लेबाज हैं। इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे पहले रिटायर्ड आउट होने वाले बल्लेबाज श्रीलंका के मर्वन अट्टापट्टू थे, जोकि 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में रिटायर्ड आउट हुए थे। इस सूची में दूसरा नाम भी श्रीलंका के बल्लेबाज माहेला जयवर्धने का है। माहेला भी 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ ही टेस्ट मैच में रिटायर्ड आउट हुए थे। वहीं, भूटान के बल्लेबाज सोमन टोबगे टी20 क्रिकेट में मालदीव के खिलाफ रिटायर्ड आउट हुए थे। सोमन टी20 क्रिकेट में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले और ओवरऑल तीसरे खिलाड़ी हैं। इस सूची में चौथे स्थान पर फ्रांस के खिलाड़ी हेविट जैक्सन और पांचवे स्थान पर गाम्बिया के मुस्तफा हैं। छठवें स्थान पर निकोलस डेविन का नाम दर्ज हो गया है।


ये भी पढ़ें:- सुपर-8 में भारत की इन दो टीमों से होगी भिड़ंत, ये हो सकती है तीसरी टीम

ये भी पढ़ें:- T20 wc 2024: सुपर-8 से पहले अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

Mashahid abbas

First published on: Jun 16, 2024 09:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें