T20 World Cup 2024 Pakistan Team: टी20 विश्व कप 2024 में अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सफर खत्म हो चुका है। पाकिस्तान ने अपना आखिरी मुकाबला आयरलैंड के साथ खेला। इस मैच को पाकिस्तान ने जीत लिया था लेकिन टीम पहले ही सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी थी। जिसके बाद पाकिस्तान टीम की खूब आलोचना हो रही है। फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स सब पाक टीम के खिलाड़ियों को जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं। वहीं अब विश्व कप में पाक टीम के खराब प्रदर्शन से निराश ‘बदो बदी’ गाने के सिंगर चाहत फतेह अली खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बनने की बात कही है।
Pakistan hold their nerve in Florida 🙌
---विज्ञापन---Skipper Babar Azam’s steely knock helps them clinch a thriller against Ireland 👏#T20WorldCup | #PAKvIRE | 📝: https://t.co/pPhSAx8xae pic.twitter.com/ak56V4oaSY
— ICC (@ICC) June 16, 2024
---विज्ञापन---
‘हर मैच जीतेंगे हम’
सोशल मीडिया पर ‘बदो बदी’ गाना गाने के बाद फैमस होने वाले चाहत फतेह अली खान अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विश्व कप में खराब प्रदर्शन को देखकर खिलाड़ियों से काफी निराश दिखाई दिए। जिसके बाद चाहत फतेह ने पीसीबी के सामने एक खास पेशकश की है।
Aslaam O Alikum G
ARY Show MashaAllah pic.twitter.com/XaczwMGCYU— Chahat Fateh Ali Khan (@chahat_fateh) June 9, 2024
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: बाबर आजम ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, चौंकाने वाले बयान पर भड़क गए फैंस
एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को इंटरव्यू देते वक्त चाहत फतेह अली खान ने कहा कि अगर मुझे पीसीबी का अध्यक्ष बनाया जाता है तो मैं व्यक्तिगत रूप से सभी खिलाड़ियों की निगरानी करूंगा। उनको सप्ताह में चार दिन कोचिंग दूंगा। आगे उन्होंने कहा कि मैं मौजूदा अध्यक्ष नकवी की आलोचना नहीं कर रहा हूं बस अपना प्रस्ताव रख रहा हूं। मुझे पीसीबी अध्यक्ष बना देना चाहिए।
Special Interview in London pic.twitter.com/ITjM5fjgwL
— Chahat Fateh Ali Khan (@chahat_fateh) June 15, 2024
क्रिकेट खेल चुके हैं चाहत फतेह अली खान
चाहत फतेह अली खान पाकिस्तान के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है। उनका असली नाम काशिफ राणा है। उन्होंने 2 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। जिसकी तीन पारियों में चाहत ने 16 रन ही बनाए थे। इसके बाद 12 सालों तक उन्होंने ब्रिटेन में क्लब क्रिकेट भी खेला। साल 1983-84 के दौरान चाहत फतेह अली खान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला था।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 की 8 टीमें पक्की, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप
ये भी पढ़ें:- क्या BCCI ने मान ली गंभीर की 5 शर्तें? अब टीम से इन 4 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता