---विज्ञापन---

T20 WC 2024: पाक टीम का चौंकाने वाला फैसला, धाकड़ गेंदबाज को किया ENG सीरीज से रिलीज

T20 World Cup 2024: इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज के पाकिस्तान टीम ने एक धाकड़ तेज गेंदबाज को रिलीज करने का फैसला किया है। जिसकी जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साझा की है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: May 22, 2024 16:56
Share :
pakistan cricket team release Hasan Ali from squad
pakistan cricket team release Hasan Ali from squad

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम आज से इंग्लैंड के साथ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। इस सीरीज दोनों टीमों के विश्व कप के लिए अपनी-अपनी तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा। वहीं इस सीरीज से पहले पाक टीम ने एक बड़ा चौंकाने वाला फैसला किया है। टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज को इंग्लैंड के साथ होने वाली इस टी20 सीरीज से रिलीज कर दिया है।

हसन अली को किया रिलीज

पाकिस्तान क्रिकेट के मुताबिक तेज गेंदबाज हसन अली को टी20 सीरीज से रिलीज कर दिया गया है। हसन अली को काउंटी क्रिकेट में अपनी सेवाएं जारी रखने का फैसला किया है। इससे पहले हसन को चोटिल हारिस राउफ की जगह टीम में शामिल किया गया था। इंग्लैंड के साथ होने वाली टी20 सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ियों को ही टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल किया जा सकता है क्योंकि अभी तक विश्व कप के लिए पाक टीम का ऐलान नहीं हो पाया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- KKR vs SRH: मैच के बाद कैमरे के सामने वेंकटेश अय्यर ने की ऐसी हरकत, चौंक गए सब; देखें Video

इंग्लैंड से पहले पाकिस्तान ने आयरलैंड के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने इस सीरीज को 2-1 से जीता था। अब एक बार फिर से बाबर सेना टी20 सीरीज में इंग्लैंड को पस्त करना चाहेगी। टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम की कमान एक बार फिर से बाबर आजम के हाथों में है।

इंग्लैंड के खिलाफ पाक टीम

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान आगा, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान

ये भी पढ़ें:- RCB vs RR: एलिमिनेटर से पहले विराट कोहली की सुरक्षा को खतरा, बेंगलुरु ने रद्द किया प्रैक्टिस सेशन

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: रोहित शर्मा का जोड़ीदार कौन? जायसवाल नहीं इस स्टार खिलाड़ी का पूर्व दिग्गज ने किया समर्थन

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: May 22, 2024 03:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें