T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप का आगाज हो चुका है। इस बार टूर्नामेंट में कई सारी नई टीमें खेल रही हैं। जिनमें से एक है ओमान की टीम। विश्व कप में ओमान टीम की कप्तानी आकीब इलियास कर रहे हैं। आकीब इलियास की कहानी काफी इमोशनल है। अपने निजी जीवन में आकीब ने काफी कुछ झेला है। विश्व कप में ओमान के ओपनिंग मैच से पहले आकीब ने अपने निजी जीवन के बारे में इंडियन एक्सप्रेस को जानकारी दी। जिसने भी आकीब की कहानी सुनी वो इमोशनल हो गया।
कैंसर को हराया
ओमान टीम कप्तान आकीब इलियास वो दिन कभी नहीं भूल सकते, जब डॉक्टर ने उनको बताया था कि बाएं टखने में दर्द की वजह कैंसर का ट्यूमर है। डॉक्टर की ये बात सुनकर आकीब एकदम डर गए थे। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए आकीब इलियास ने बताया कि जब डॉक्टर ने उनको कैंसर की जानकारी दी तो उनको ऐसा लगा था कि क्रिकेट और जिंदगी दोनों खत्म हो गए है लेकिन डॉक्टर्स के वे आजतक आभारी है।
Australia’s first #T20WorldCup opponent Oman kickstart their tournament this morning and skipper Aqib Ilyas has a bold prediction for how he’ll go on a personal front 👀
Download the latest Unplayable Podcast episode now: https://t.co/hui2SJhOBA pic.twitter.com/6UuCl2yoQq
---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) June 3, 2024
ये भी पढ़ें:- OMAN Vs NAM: टूर्नामेंट की शुरुआत में ही फैंस को मिला सुपर ओवर का रोमांच, ये खिलाड़ी रहा जीत का हीरो
इस बीमारी से जा चुकी है दोस्त की जान
आगे आकीब ने बताया कि साल 2021 में इसी बीमारी के कारण मेरे दोस्त की जान चली गई थी। जब डॉक्टर ने मुझे इस बीमारी के बारे में बताया तो मैं टूट गया था। ऐसा लग रहा था जैसे मेरी दुनिया ही खत्म हो गई हो। क्रिकेट खेलने की तो दूर की बात मेरे पास किसी भी तरह की कोई उम्मीद नहीं बची थी। मेरे मन में ये ख्याल आया कि क्या मैं अब जिंदा रह पाऊंगा। बाद में डॉक्टर्स की मेहनत से मैं ठीक हुआ और ठीक होने में मुझे 18 महीने का वक्त लगा।
David Wiese’s stunning performance in the Super Over helps Namibia overcome Oman in an enthralling #T20WorldCup 2024 encounter 🔥#NAMvOMAhttps://t.co/gVfFU1TX1h
— ICC (@ICC) June 3, 2024
ओमान को मिली हार
टी20 विश्व कप में ओमान का पहला मुकाबला नामीबिया के साथ हुआ। मैच में ओमान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और टीम को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा। आने वाले मैचों में अब ओमान अपने प्रदर्शन में जरूर सुधार करना चाहेगी।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: अगर सुपर ओवर भी हो जाए टाई, तो कैसे निकलेगा मैच का नतीजा?
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: लाइव मैच में ‘गुलु-गुलु’, भारत-बांग्लादेश मैच में कपल के रोमांस का वीडियो वायरल