T20 World Cup 2024 Netherlands Squad: नीदरलैंड ने टी-20 विश्व कप के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी स्कॉट एडवर्ड्स करेंगे। नीदरलैंड की टीम में कई बड़े खिलाड़ी नदारद हैं। फॉर्म में चल रहे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन और बाएं हाथ के स्पिनर रूलोफ वान डेर मेरवे को जगह नहीं मिल पाई है। उनकी जगह बाएं हाथ के स्पिनर टिम प्रिंगल और हार्ड-हिटिंग सलामी बल्लेबाज माइकल लेविट को चुना गया है।
माइकल लेविट ने मचाया था तूफान
लेविट ने फरवरी में नेपाल में खेली गई टी-20 सीरीज में नामीबिया के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर हाहाकार मचाया था। इस दौरान उन्होंने 62 गेंदों पर 135 रन की पारी में 11 चौके और 10 छक्के जड़े थे। टीम में लेगस्पिनर साकिब जुल्फिकार और न ही गुगली एक्सपर्ट शारिज अहमद को जगह मिली है। हालांकि सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ’डोड खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
Netherlands reveal their ICC Men's #T20WorldCup 2024 squad with some notable omissions 👀https://t.co/upvCccXALX
— ICC (@ICC) May 13, 2024
---विज्ञापन---
नीदरलैंड ने किए थे बड़े उलटफेर
नीदरलैंड की टीम को ग्रुप-डी में रखा गया है। उसके साथ इस ग्रुप में बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और नेपाल हैं। नीदरलैंड का पहला मैच 4 जून को नेपाल के खिलाफ होगा। यह मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा। नीदरलैंड की टीम ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया था। जहां उन्होंने सुपर 12 के दौरान बड़े उलटफेर किए थे। नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी थी।
Netherlands Squad For #T20WorldCup pic.twitter.com/IdHWRYfbMy
— Daily Cricket (@dailycricketDC) May 13, 2024
टीम वर्ल्ड कप से पहले 18 मई से टी20 ट्राई-सीरीज खेलेगी। जिसमें उसका मुकाबला आयरलैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ होगा। नीदरलैंड चार टी20 मैच खेलेगी। इसके बाद वे अमेरिका रवाना होंगे। जहां लॉडरहिल में श्रीलंका और फिर डलास में कनाडा के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेंगे।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: खिताब के लिए भिड़ेंगी 20 टीमें, अब तक 17 ने किया स्क्वॉड का ऐलान
नीदरलैंड टीम की टी20 विश्व कप टीम:
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), आर्यन दत्त, बास डी लीडे, डेनियल डोरम, फ्रेड क्लासेन, लोगान वैन बीक, मैक्स ओ’डोव्ड, माइकल लेविट, पॉल वैन मीकेरेन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, टिम प्रिंगल , विक्रम सिंह, विव किंग्मा, वेस्ले बर्रेसी।
रिजर्व: काइल क्लेन
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: 18.1 ओवर में चेज… 18 रन से जीत की जरूरत नहीं, बेंगलुरु इसके बिना भी कर सकती है क्वालीफाई