RCB Qualification Scenario IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मैच 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ की दृष्टिकोण से काफी अहम होने वाला है। अगर सीएसके इस मैच को अपने नाम कर लेती है, तो वह प्लेऑफ के लिए आसानी से क्वालीफाई कर सकती है, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स का नेट रन रेट काफी अच्छा है। दूसरी ओर अगर आरसीबी को क्वालीफाई करना है, तो इसका एक रास्ता है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 18.1 ओवर में 180 रन चेज करे या 18 रनों से 180 के लक्ष्य को डिफेंड कर जीत दर्ज करे। लेकिन आपको बता दें कि बेंगलुरु इस समीकरण को पूरा किए बिना भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकता है।
If RCB Vs CSK turns out to be a knockout match:
---विज्ञापन---– RCB will need to win by 18 runs or chase in 18.1 overs to surpass CSK's NRR. pic.twitter.com/GCtEEx0OCu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 12, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- RCB vs DC: 5 कैच ड्रॉप… 2 अनलकी रन आउट, ‘बेंगलुरु For A Reason’, फैंस दे रहे रिएक्शन
18.1 ओवर में 180 रन चेज जरूरी नहीं
बेंगलुरु के पास क्वालीफाई करने के दो रास्ते हैं। पहला रास्ता है कि आरसीबी चेन्नई सुपर किंग्स को हराते हुए नेट रन रेट उससे बेहतर कर ले। इसके लिए बेंगलुरु को चेन्नई के खिलाफ 18.1 ओवर में 180 रनों का लक्ष्य चेज या फिर 180 के लक्ष्य को 18 रनों से जीतने की जरूरत है। लेकिन इसके अलावा भी एक रास्ता है, जिसके जरिए आरसीबी क्वालीफाई कर सकती है। बेंगलुरु को क्वालीफाई करने के लिए अगला मैच तो जीतना ही होगा, लेकिन वह बताए गए समीकरण को बिना पूरा किए भी क्वालीफाई कर सकता है। इसके लिए यह जरूरी है कि सनराइजर्स हैदराबाद अगला दोनों मुकाबला हार जाए।
I don't know whether RCB will win vs CSK or not. I don't know whether RCB will win the playoffs or not. I just only want to thanks @RCBTweets for all the happiness that they have given to us in last few games. The character they have shown even after losing 6 matches in a row is… pic.twitter.com/n9ZpyNv1Si
— Aarav (@sigma__male_) May 13, 2024
ये भी पढ़ें:- RCB की मेंस टीम के साथ बन रहा वुमेंस टीम जैसा संयोग, फैंस को याद आई WPL 2024
कैसे क्वालीफाई कर सकती है आरसीबी
पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद अभी तक कुल 12 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें से 7 मैच अपने नाम कर अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। हैदराबाद का नेट रन रेट बेंगलुरु से सिर्फ थोड़ा ही अच्छा है। अगर हैदराबाद अपना अगला दोनों मैच हार जाता है, तो यह भी बेंगलुरु के लिए क्वालिफिकेशन का जरिया बन सकता है। अभी तक सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सका है। राजस्थान भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुका है। ऐसे में 2 टीमों की जगह फुल हो चुकी है। 2 टीमों के लिए अभी भी जगह बची रहेगी। अगर हैदराबाद अगला दोनों मैच हार जाता है, तो उसके नेट रन रेट पर भी जरूर असर पड़ेगा।
IF SRH loses the next 2 matcha then CSK and RCB will qualify
2nd scenario SRH win 1 out of 2 then they will qualify for the Playoffs
3rd option RCB beat CSK the RCB will reach 3rd position
Option 4 if Lucknow wins remaining 2 then CSK and RCB are out of play-off pic.twitter.com/REqfEqgOfn
— D I S C O (@goldking2022) May 12, 2024
ये भी पढ़ें:- RCB vs CSK: 18 मई को करो या मरो मुकाबला, क्वालिफिकेशन के लिए बेंगलुरु को कितनी बड़ी जीत की जरूरत?
CSK-RCB दोनों कर सकती है क्वालीफाई
अगर हैदराबाद आगामी दोनों मैच हार जाता है, तो यह जरूरी नहीं होगा कि आरसीबी चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के साथ-साथ नेट रन रेट भी चेन्नई से बेहतर करे। अगर बेंगलुरु सिर्फ चेन्नई को हरा भी देती है और नेट रन रेट थोड़ा बेहतर कर लेता है, ताकि हैदराबाद से अच्छा नेट रन रेट हो जाए, तो बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। ऐसी स्थिति में चेन्नई और बेंगलुरु में से जिसका नेट रन रेट अच्छा होगा, वह तीसरे स्थान के लिए जबकी दूसरी टीम चौथे स्थान के लिए क्वालीफाई करेगी।