T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 में कई भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से बीसीसीआई सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खीच रहे हैं। आईपीएल के बाद टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा। जिसको लेकर बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। जो-जो खिलाड़ी इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं उनको विश्व कप में मौका मिल सकता है। ऐसे में एक अनकैप्ड खिलाड़ी है जो आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन कर रहा है, जिसके बाद अब ये खिलाड़ी विश्व कप से मोहम्मद सिराज की छुट्टी करा सकता है।
मोहम्मद सिराज की बढ़ी टेंशन
आईपीएल 2024 में आरसीबी की टीम बेहद खराब फॉर्म से जूझ रही है। टीम को 8 मैचों में से सिर्फ एक ही मैच में जीत मिल पाई है। हर मैच में आरसीबी की गेंदबाजी उनकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो रही है। आरसीबी के सबसे सीनियर गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी बेहद खराब प्रदर्शन कर रहे हैं।
सिराज न तो मैच में रन रोक पा रहे हैं और न ही टीम के लिए विकेट निकाल पा रहे हैं। जिसके चलते सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच से सिराज को बाहर बैठाया गया था। ऐसे में अब उनकी टी20 विश्व कप 2024 से छुट्टी होने की संभावना भी बढ़ गई है। अगर आगे भी सिराज का प्रदर्शन ऐसा ही रहता है तो उनके लिए टीम इंडिया में जगह बना पाना काफी मुश्किल हो सकता है। आईपीएल 2024 में अभी तक सिराज 6 मैचों में महज 4 विकेट ही हासिल कर पाए हैं।
Mohammed Siraj should drop from RCB as well from T20 World Cup scheme too.
Most overrated bowler in white ball cricket. pic.twitter.com/5SzjHglCcY---विज्ञापन---— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) April 11, 2024
मयंक यादव कर सकते है सिराज को रिप्लेस
आईपीएल 2024 में मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं। मयंक ने अभी तक अपनी तूफानी गेंदबाजी से पूर्व दिग्गजों और फैंस को काफी इंप्रेस किया है। मयंक की स्पीड को पढ़ पाना इस सीजन बड़े से बड़े बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। मयंक ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद भी फेंकी थी। जिसकी स्पीड 156.7 KMPH दर्ज की गई थी।
Mayank Yadav is ready to make a comeback. 💥pic.twitter.com/0siefvgfXy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 17, 2024
मयंक की इंजरी के बाद लखनऊ को बड़ा झटका जरूर लगा था और टीम को उनकी गैरमौजूदगी में हार का भी सामना करना पड़ा था। हालांकि अब फैंस को उम्मीद है कि मयंक जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे। इस सीजन गेंदबाजी करते हुए मयंक यादव ने अभी तक 3 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसे में मयंक टी20 विश्व कप 2024 के लिए बीसीसीआई सेलेक्टर्स की पहली पसंद हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: मुंबई इंडियंस के 3 प्लेयर्स का विश्व कप खेलना तय, जानें इनका प्रदर्शन
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: 10 भारतीय खिलाड़ी हैं चोटिल, रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं होगी जीत
ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: नंबर 3 और 4 पर कौन? ये हैं 5 दावेदार