T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और यूएसए के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में शुरू से ही भारतीय गेंदबाज अमेरिकी टीम के बल्लेबाजों पर हावी दिखाई दे रहे हैं। भारतीय टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। जसप्रीत बुमराह ने पारी की पहली ही गेंद पर यूएसए के सलामी बल्लेबाज शायान जहांगीर को आउट कर उसे बैकफुट पर धकेल दिया। पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने अमेरिका के दिग्गज बल्लेबाज एंड्रीस गौस का विकेट लेकर यूएसए टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। भारतीय गेंदबाज तो अपने प्रदर्शन से मैच पर हावी हैं ही, इसके साथ ही भारतीय टीम फील्डिंग भी शानदार कर रही है। भारत के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भले ही मैच में विकेट नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने सुपरमैन बनकर मैच में हैरतअंगेज कैच लेकर फैन्स का दिल जीत लिया है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: क्या टीम इंडिया वर्ल्ड कप से हो सकती है बाहर? जानें ये समीकरण
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: जसप्रीत बुमराह पर मजे ले रहे थे बाबर आजम, यॉर्कर किंग ने वर्ल्ड कप में तोड़ डाला घमंड
ऐसे पकड़ा कैच
मोहम्मद सिराज ने ये हैरतंगेज कैच यूएसए के खिलाड़ी नीतीश कुमार का पकड़ा है। भारतीय टीम की ओर से 15वें ओवर की गेंदबाजी करने आए गेंदबाज अर्शदीप सिंह की चौथी गेंद पर नीतीश कुमार ने लेग साउड में पुल शॉट खेला। 133.2 किमी की रफ्तार की ये गेंद बल्ले से टकराने के बाद हवा में रही, जिसे डीप स्कायर लेग पर खड़े मोहम्मद सिराज ने थोड़ा पीछे जाकर अच्छी छलांग लगाकर लपक लिया। मोहम्मद सिराज ने बाउंड्री से महज कुछ ही पहले पीछे की ओर छलांग लगाकर ये हैरतअंगेज कैच पकड़ा। नीतीश कुमार 23 गेंद पर 27 रन बनाकर खेल रहे थे। नितीश ने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्के लगाए थे। सिराज का ये शानदार कैच कुछ ही मिनट में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भारतीय टीम के फैन्स मोहम्मद सिराज के इस हैरतअंगेज कैच की सराहना कर रहे हैं। आप भी देखिए ये शानदार कैच की वीडियो –
A wonderful grab! 👏🏻#NitishKumar‘s stay at the crease is ended by #ArshdeepSingh courtesy of a sensational catch by #MohammedSiraj! 👏🏻#USAvIND | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/RcDErWCqR7
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 12, 2024
पहले भी लपका कैच
मोहम्मद सिराज ने नीतीश कुमार का शानदार कैच लेने से पहले अमेरिकी टीम के कप्तान एरॉन जोन्स का भी कैच लिया था। हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम की ओर से 8वां ओवर किया था। ओवर की दूसरी ही गेंद पर एरॉन जोन्स ने पुल शॉट खेला, लेकिन गेंद उनके बल्ले पर ठीक तरह से नहीं टकराई। डीप में खड़े मोहम्मद सिराज ने ये आसान कैच लपक लिया और अमेरिकी टीम के कप्तान 11 रन पर ही अपना विकेट गंवा बैठे। यहां देखें वीडियो –
HARDIK ‘IMPACTFUL’ PANDYA! ⚡
A well-directed short ball & @hardikpandya7 gets the man in form, #AaronJones caught! 💪🏻#USAvIND | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/7CEUFmBeD7
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 12, 2024
ये भी पढ़ें: India vs USA: अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज