---विज्ञापन---

India vs USA Highlights: टीम इंडिया ने यूएसए को रौंदा, सुपर-8 के लिए किया क्वालीफाई

India vs USA Highlights: भारत-यूएसए के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद टीम इंडिया की सुपर-8 में एंट्री हो गई है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 12, 2024 23:45
Share :
IND vs USA Live Updates T20 World Cup 2024
IND vs USA Live Updates T20 World Cup 2024

India vs USA Highlights: टी-20 वर्ल्ड कप के 25वें मुकाबले में बुधवार को भारत-अमेरिका की टीमें आमने-सामने रहीं। ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में  खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद भारतीय टीम को सुपर-8 का टिकट मिल गया है। टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही यूएसए को बैकफुट पर रखा। ऐसे में यूएसए की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी। जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 18.2 ओवर में 7 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया। सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 50 रन बनाए। टीम इंडिया ने 6 अंकों के साथ सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि भारतीय टीम का आखिरी मुकाबला कनाडा के साथ होना है। ये मैच 15 जून को खेला जाएगा, लेकिन इस मैच के नतीजे से सुपर-8 के क्वालीफिकेशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

---विज्ञापन---

23:33 (IST) 12 Jun 2024
टीम इंडिया ने यूएसए को 7 विकेट से हराया

India vs USA: टीम इंडिया ने यूएसए को 7 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

23:23 (IST) 12 Jun 2024
जीत की दहलीज तक पहुंची टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव ने अपना जलवा दिखा दिया है। सूर्या ने टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया है।

22:50 (IST) 12 Jun 2024
10 ओवर बाद भारत का स्कोर 47 रन

10 ओवर बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 47 रन हो चुका है। टीम इंडिया को 60 गेंदों में 64 रन की जरूरत है।

22:40 (IST) 12 Jun 2024
ऋषभ पंत लौटे पवेलियन

टीम इंडिया को तीसरा झटका लग गया है। ऋषभ पंत 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है। आठ ओवर में स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 39 रन हो चुका है।

22:08 (IST) 12 Jun 2024
विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा लौटे पवेलियन

विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 3 रन बनाए। टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही है।

22:00 (IST) 12 Jun 2024
विराट कोहली ने किया निराश

विराट कोहली ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया। वह गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। कोहली को सौरभ नेत्रवलकर ने आउट किया। कोहली स्लिप में कैच पकड़े गए।

21:44 (IST) 12 Jun 2024
यूएसए ने टीम इंडिया को दिया 111 रन का टार्गेट

यूएसए ने टीम इंडिया को 111 रन का टार्गेट दिया है। यूएसए की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी।

21:33 (IST) 12 Jun 2024
अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में चटकाए 4 विकेट

अर्शदीप सिंह ने बेहद घातक गेंदबाजी की है। उन्होंने 4 ओवर में महज 9 रन दिए और 4 विकेट चटकाए।

21:30 (IST) 12 Jun 2024
अर्शदीप सिंह का कहर

अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर कहर बरपा दिया है। यूएसए को सातवां झटका लग गया है। हरमीत सिंह 10 रन बनाकर आउट हुए।

21:27 (IST) 12 Jun 2024
यूएसए को छठा झटका

यूएसए को छठा झटका लग चुका है। कोरी एंडरसन लौटे 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

21:16 (IST) 12 Jun 2024
USA की टीम का पांचवां विकेट आउट

USA टीम का पांचवां विकेट आउट हो चुका है। नीतीश कुमार 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। यूएसए का स्कोर 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 85 रन हो चुका है।

21:03 (IST) 12 Jun 2024
USA को लगा चौथा झटका

USA को चौथा झटका लग चुका है। यूएसए का चौथा विकेट स्टीवन टेलर के रूप में गिरा। टेलर को अक्षर पटेल ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। टेलर ने 30 गेंदों में 24 रन बनाए।

20:57 (IST) 12 Jun 2024
USA ने 10 ओवर में बनाए 42 रन

USA ने 10 ओवर में 42 रन बना लिए हैं। उसके तीन विकेट पवेलियन लौट चुके हैं।

20:41 (IST) 12 Jun 2024
USA को लगा तीसरा झटका

USA को तीसरा झटका लग गया है। आठवें ओवर में कप्तान आरोन जोन्स 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेजा। मोहम्मद सिराज ने उनका कैच पकड़ा। जोन्स के आउट होने के बाद यूएसए का स्कोर 7.2 ओवर में 25/3 हो गया है।

20:33 (IST) 12 Jun 2024
पावरप्ले में यूएसए बैकफुट पर

पावरप्ले में यूएसए की टीम बैकफुट पर रही। उसने पहले ओवर में दो बड़े झटके लगने के बाद 6 ओवर में 18 रन बनाए।

20:09 (IST) 12 Jun 2024
यूएसए को लगा दूसरा झटका

अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में यूएसए को दूसरा झटका दे दिया है। उन्होंने आखिरी गेंद पर एंड्रीस गौस को 2 रन पर पवेलियन भेजा। गौस का कैच हार्दिक पांड्या ने पकड़ा।

20:02 (IST) 12 Jun 2024
अर्शदीप ने पहली ही बॉल पर चटकाया विकेट

अर्शदीप सिंह ने धमाकेदार शुरुआत की है। उन्होंने पहली ही बॉल पर विकेट चटका दिया है। अर्शदीप ने शयन जहांगीर को डक पर LBW कर पवेलियन भेजा।

19:42 (IST) 12 Jun 2024
यूएसए की प्लेइंग XI

1 स्टीवन टेलर, 2 शायन जहांगीर, 3 एंड्रीज गौस, 4 नितीश कुमार, 5 आरोन जोन्स (कप्तान), 6 कोरी एंडरसन, 7 हरमीत सिंह, 8 शैडली वैन शल्कविक, 9 जसदीप सिंह, 10 सौरभ नेत्रवलकर, 11 अली खान

19:39 (IST) 12 Jun 2024
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 विराट कोहली, 3 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 4 सूर्यकुमार यादव, 5 शिवम दुबे, 6 हार्दिक पांड्या, 7 रवींद्र जडेजा, 8 अक्षर पटेल, 9 जसप्रीत बुमराह, 10 मोहम्मद सिराज, 11 अर्शदीप सिंह

19:38 (IST) 12 Jun 2024
पिच काफी बेहतर: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर कहा- पिछले दो मैचों में पिच काफी बेहतर रही है। आपको परिस्थितियों का आकलन जल्दी से आकलन करना होगा। हमने दो मैचों में जो अच्छा काम हमने किया है, उसे जारी रखना होगा। पिच अलग-अलग तरीकों से चुनौती दे सकती है।

19:37 (IST) 12 Jun 2024
यूएसए के कप्तान होंगे आरोन जोन्स

इस मैच में यूएसए के कप्तान आरोन जोन्स होंगे। मोनांक पटेल नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में यूएसए ने एक बदलाव किया है।

19:36 (IST) 12 Jun 2024
टीम इंडिया ने कोई बदलाव नहीं किया

टीम इंडिया ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। टीम वैसी ही है, जैसी पाकिस्तान के खिलाफ उतरी थी।

19:33 (IST) 12 Jun 2024
टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

टीम इंडिया ने जीता टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

19:27 (IST) 12 Jun 2024
भारतीय समयानुसार 7:30 पर होगा टॉस

भारतीय समयानुसार टॉस शाम 7:30 बजे होगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल तैयार हैं।

19:23 (IST) 12 Jun 2024
यूएसए में बल्लेबाजी से फायदा

यूएसए में बल्लेबाजी से टीमों को फायदा मिला है क्योंकि लो स्कोरिंग मैचों को डिफेंड किया गया है। ऐसे में टॉस जीतना महत्वपूर्ण होगा।

19:19 (IST) 12 Jun 2024
क्या विराट कोहली करेंगे ओपनिंग?

इस मैच में ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली किस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वे ओपनिंग में फेल रहे थे।

19:18 (IST) 12 Jun 2024
जसप्रीत बुमराह पर नजरें

इस मैच में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन देखने लायक होगा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

19:06 (IST) 12 Jun 2024
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 विराट कोहली, 3 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 4 सूर्यकुमार यादव, 5 शिवम दुबे, 6 हार्दिक पांड्या, 7 रवींद्र जड़ेजा, 8 अक्षर पटेल, 9 जसप्रीत बुमराह, 10 मोहम्मद सिराज, 11 अर्शदीप सिंह

19:05 (IST) 12 Jun 2024
यूएसए की संभावित प्लेइंग इलेवन

1 स्टीवन टेलर, 2 मोनांक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), 3 एंड्रीज गौस, 4 आरोन जोन्स, 5 नितीश कुमार, 6 कोरी एंडरसन, 7 हरमीत सिंह, 8 जसदीप सिंह, 9 नोस्टुश केनजिगे, 10 सौरभ नेत्रावलकर, 11 अली खान

19:02 (IST) 12 Jun 2024
कैसा है मौसम का मिजाज?

न्यूयॉर्क के मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार, इस मैच में बारिश पड़ने की संभावना है। ऐसे में इस मुकाबले पर खतरा मंडरा गया है।

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 12, 2024 06:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें