India vs USA Highlights: टी-20 वर्ल्ड कप के 25वें मुकाबले में बुधवार को भारत-अमेरिका की टीमें आमने-सामने रहीं। ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद भारतीय टीम को सुपर-8 का टिकट मिल गया है। टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही यूएसए को बैकफुट पर रखा। ऐसे में यूएसए की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी। जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 18.2 ओवर में 7 विकेट से ये मुकाबला जीत लिया। सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 50 रन बनाए। टीम इंडिया ने 6 अंकों के साथ सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि भारतीय टीम का आखिरी मुकाबला कनाडा के साथ होना है। ये मैच 15 जून को खेला जाएगा, लेकिन इस मैच के नतीजे से सुपर-8 के क्वालीफिकेशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।