Rahul Dravid Press Conference: टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 चरण में अपना पहला मुकाबला 20 जून, गुरुवार को खेलेगी। ये मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा से ही भारी रहा है, लेकिन इस टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में कुछ इसी तरह की बात कही।
अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता
राहुल द्रविड़ ने कहा- हम जानते हैं कि अफगानिस्तान एक खतरनाक टीम हो सकती है। उनके कई खिलाड़ी दुनियाभर में टी20 लीग खेलते हैं। निश्चित रूप से वे एक ऐसी टीम हैं, जिसे इस प्रारूप में हल्के में नहीं लिया जा सकता। द्रविड़ ने कहा- “अफगानिस्तान के पास काफी अच्छा बॉलिंग अटैक है। फजलहक फारूकी और नवीन उल हक गेंद को स्विंग कराते हैं। उनके स्पिनर भी काफी अच्छे हैं, लेकिन हमारे पास उनका सामना करने का पर्याप्त हुनर है।”
🚨 #RahulDravid Press Conference #INDvAFG
🗣️ Afghanistan game – It was good to play in NYC. The three games were well attended. Nice to come up this country. It has a great tradition.
---विज्ञापन---Had a couple of days of good practice session. We know Afghanistan can be a dangerous side. A… pic.twitter.com/w5a4PpGy1W
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) June 19, 2024
कलाई के स्पिनर की भूमिका अहम
कुलदीप यादव के सवाल पर राहुल द्रविड़ ने कहा- स्पिनर्स की भूमिका अहम होगी। हमने सभी तरह के विकल्पों को ध्यान में रखते हुए टीम चुनी है। न्यूयॉर्क में हमारे पास आठ बल्लेबाजी विकल्प थे। कलाई के स्पिनर्स की भूमिका अहम होगी। द्रविड़ ने कहा- किसी को भी बाहर रखना मुश्किल है, लेकिन यूएसए में परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के पक्ष में थीं। अगर हमें कुलदीप और युजवेंद्र चहल के रूप में एक अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत महसूस होती है तो हम इस पर विचार करेंगे।
🗣️ Kuldeep- Tough to leave anyone out. All four being left out does possess the quality. But conditions were in favour of pacers. If we feel the need of playing an extra spinner in Kuldeep and Yuzi we will give it a thought
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) June 19, 2024
नए मैदानों के साथ तालमेल
द्रविड़ ने नए मैदानों के साथ तालमेल बैठाने की बात कही। उन्होंने कहा- इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए बहुत प्रयास किए गए हैं। आपको परिस्थितियों का ध्यान रखना होगा। क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जो हर तरह की परिस्थितियों पर निर्भर करता है। द्रविड़ ने आगे कहा कि हर विकेट एक जैसा नहीं हो सकता। हमें लगता है कि हमारे पास परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाने की काफी क्षमता है।
ये भी पढ़ें: बला की खूबसूरत है मार्कस स्टोइनिस की गर्लफ्रेंड सारा जारनुक, सब कहते हैं बेबी डॉल, देखें तस्वीरें
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर क्यों बने BCCI के फेवरेट? सामने आई ये वजह
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के कोच बनते ही कितनी बदल जाएगी Team India, रोहित-विराट के लिए आगे क्या?
ये भी पढ़ें:- हेड कोच बनने के लिए गौतम गंभीर की पहली शर्त आई सामने, इस दिग्गज का चाहते हैं साथ