---विज्ञापन---

IND vs AFG: राहुल द्रविड़ ने कुलदीप यादव के सवाल पर तोड़ी चुप्पी, अफगानिस्तान के 2 गेंदबाजों का लिया नाम

Rahul Dravid Press Conference: टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 19, 2024 23:05
Share :
rahul dravid press conference
rahul dravid press conference

Rahul Dravid Press Conference: टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 चरण में अपना पहला मुकाबला 20 जून, गुरुवार को खेलेगी। ये मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा हमेशा से ही भारी रहा है, लेकिन इस टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में कुछ इसी तरह की बात कही।

अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता

राहुल द्रविड़ ने कहा- हम जानते हैं कि अफगानिस्तान एक खतरनाक टीम हो सकती है। उनके कई खिलाड़ी दुनियाभर में टी20 लीग खेलते हैं। निश्चित रूप से वे एक ऐसी टीम हैं, जिसे इस प्रारूप में हल्के में नहीं लिया जा सकता। द्रविड़ ने कहा- “अफगानिस्तान के पास काफी अच्छा बॉलिंग अटैक है। फजलहक फारूकी और नवीन उल हक गेंद को स्विंग कराते हैं। उनके स्पिनर भी काफी अच्छे हैं, लेकिन हमारे पास उनका सामना करने का पर्याप्त हुनर ​​है।”

कलाई के स्पिनर की भूमिका अहम

कुलदीप यादव के सवाल पर राहुल द्रविड़ ने कहा- स्पिनर्स की भूमिका अहम होगी। हमने सभी तरह के विकल्पों को ध्यान में रखते हुए टीम चुनी है। न्यूयॉर्क में हमारे पास आठ बल्लेबाजी विकल्प थे। कलाई के स्पिनर्स की भूमिका अहम होगी। द्रविड़ ने कहा- किसी को भी बाहर रखना मुश्किल है, लेकिन यूएसए में परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के पक्ष में थीं। अगर हमें कुलदीप और युजवेंद्र चहल के रूप में एक अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत महसूस होती है तो हम इस पर विचार करेंगे।

नए मैदानों के साथ तालमेल

द्रविड़ ने नए मैदानों के साथ तालमेल बैठाने की बात कही। उन्होंने कहा- इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए बहुत प्रयास किए गए हैं। आपको परिस्थितियों का ध्यान रखना होगा। क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जो हर तरह की परिस्थितियों पर निर्भर करता है। द्रविड़ ने आगे कहा कि हर विकेट एक जैसा नहीं हो सकता। हमें लगता है कि हमारे पास परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाने की काफी क्षमता है।

ये भी पढ़ें: बला की खूबसूरत है मार्कस स्टोइनिस की गर्लफ्रेंड सारा जारनुक, सब कहते हैं बेबी डॉल, देखें तस्वीरें

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर क्यों बने BCCI के फेवरेट? सामने आई ये वजह 

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के कोच बनते ही कितनी बदल जाएगी Team India, रोहित-विराट के लिए आगे क्या? 

ये भी पढ़ें:- हेड कोच बनने के लिए गौतम गंभीर की पहली शर्त आई सामने, इस दिग्गज का चाहते हैं साथ

First published on: Jun 19, 2024 10:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें