IND vs AFG Kuldeep Yadav: टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 स्टेज में अफगानिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार है। ये मैच गुरुवार को बारबाडोस में खेला जाएगा। माना जा रहा है कि बारबाडोस की पिच पर भारतीय स्पिनर काफी असरदार साबित होंगे। इसलिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव की एंट्री लगभग तय मानी जा रही है। भारत के स्टार स्पिनर और चाइनामैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव को अभी तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई है। अमेरिका में खेले गए ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में उन्हें जगह नहीं मिली, लेकिन अब एक वीडियो ने फैंस के बीच इस बात की चर्चा बढ़ा दी है कि कुलदीप यादव इस स्पिन पिच पर टीम इंडिया के एक्स फैक्टर साबित होंगे।
कुलदीप यादव की शानदार स्पिन
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं। स्टार स्पिनर कुलदीप यादव दोनों बल्लेबाजों को बॉलिंग करते दिखे। कुलदीप इस पिच पर लाजवाब स्पिन फेंकते नजर आए। उन्हें पिच से मदद मिलती नजर आ रही है। कुलदीप ने दोनों बल्लेबाजों के साथ काफी देर तक प्रैक्टिस की। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि कुलदीप की प्लेइंग इलेवन में एंट्री लगभग तय है।
.@ImRo45 & @imVkohli‘s net session ahead of the Super Duel! 🔥
Ahead of #TeamIndia‘s clash with 🇦🇫, the Hitman & King are looking sharp, giving their all! 💪🏻
---विज्ञापन---Don’t miss the action in the 𝐒𝐔𝐏𝐄𝐑 𝟖 – World Cup ka Super Stage 👉 #AFGvIND | TOMORROW, 6 PM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/KPiTZzBqDw
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 19, 2024
मोहम्मद सिराज को रखा जा सकता है बाहर
माना जा रहा है कि कुलदीप यादव अगर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाते हैं तो एक तेज गेंदबाज को बाहर रखा जा सकता है। कुलदीप के आने के बाद मोहम्मद सिराज का पत्ता कट सकता है। कप्तान रोहित शर्मा ने भी कहा था कि चार स्पिन गेंदबाजों को फायदा वे वेस्ट इंडीज स्टेज के दौरान उठाएंगे। ऐसे में चहल और कुलदीप में से कुलदीप का स्थान लगभग पक्का माना जा रहा है।
#INDvAFG: Inside scoop from India’s training session ahead of the Super Duel | #T20WorldCupOnStar https://t.co/LfC3XfwW0r
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 19, 2024
विराट-रोहित ने आजमाए स्वीप शॉट
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस के दौरान स्वीप शॉट आजमाए। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने उनके लिए स्पेशल फील्डिंग भी सेट की। टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हुई। हालांकि थोड़ी देर बाद जब ये रुकी तो विराट-रोहित उसी एग्रेशन के साथ बल्लेबाजी के लिए आ गए।
ये भी पढ़ें: हारिस रऊफ ने मानी अपनी गलती, आपसी झगड़े में इंडिया का नाम लेकर बुरे फंसे
अफगानिस्तान के खिलाफ एक टी-20 मैच
कुलदीप के अफगानिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में सिर्फ एक मैच खेला है। बेंगलुरु में इस साल 17 जनवरी को खेले गए मैच में कुलदीप ने 3 ओवर फेंककर रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट चटकाया था। भारत ने दूसरे सुपर ओवर में ये मैच जीता था। कहना गलत नहीं होगा कि अगर रोहित शर्मा कुलदीप यादव को मौका देते हैं तो वह काफी असरदार साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: हारिस रउफ के बचाव में रिजवान ने भारत का नाम लेकर शेयर की पोस्ट, छिड़ गया विवाद
ये भी पढ़ें: जिस मैदान पर भारत से भिड़ेगा अफगानिस्तान, वहां अब तक कैसा रहा टीमों का प्रदर्शन?
ये भी पढ़ें:- वेस्टइंडीज पहुंचकर शर्टलेस हुए Virat Kohli, फैंस का देखें रिएक्शन
ये भी पढ़ें:- USA vs SA: सुपर-8 का पहला मैच भी होगा रद्द? जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट