T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम सुपर-8 में एंट्री कर चुकी है। टीम का सुपर-8 में पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को होगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम जीत के साथ सुपर-8 का आगाज करना चाहेगी। टीम का ग्रुप स्टेज में शानदार रहा है। भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में आयरलैंड, पाकिस्तान और USA को शिकस्त देकर सुपर-8 में एंट्री की थी। वहीं, कनाडा के खिलाफ भारतीय टीम का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। सुपर-8 में भारतीय टीम अफगानिस्तान के अलावा बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से भी भिड़ेगी। सुपर-8 में भारतीय टीम के मैच 20, 22 व 24 जून को खेले जाएंगे। सुपर-8 में अपना अभियान शुरू करने से पहले भारतीय खिलाड़ी तरोताजा रहने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Video: सड़क पर हाथापाई करने लगा ये पाकिस्तानी गेंदबाज, वायरल हो रहा वीडियो
📍 Barbados
Unwinding at the beach 🌊, the #TeamIndia way! #T20WorldCup pic.twitter.com/4GGHh0tAqg
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) June 17, 2024
इस बीच बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 1 पोस्ट शेयर की है। इसमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज में आराम करते हुए देखा जा रहा है। भारतीय टीम के खिलाड़ी बारबाडोस में बीच पर पहुंच कर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टीम के खिलाड़ियों ने इस दौरान अपनी शर्ट उतार कर वॉलीबॉल का मैच भी खेला। मालूम हो कि भारतीय टीम को बारबाडोस में ही अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है। सोशल मीडिया पर अब वीडियो पर खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ियों की मस्ती देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं। आप भी देखिए टीम के खिलाड़ियों के लिए लोग कैसी-कैसी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। खासतौर पर विराट कोहली को शर्टलेस देखकर उनके फैंस कमेंट कर रहे हैं।
Look who decided to be shirtless 🥵🔥#viratkohli https://t.co/bmelnh7tvK
— ThatShortGirl (@M__Unfiltered) June 17, 2024
Good to see Team India in a jovial environment
— P.V.Prakash (@pvprakash) June 17, 2024
Always pleasing to see our team in smiles.
— Chirag Mehta (@imchikachirag) June 17, 2024
Bhai, bas beach pe injuries se bach kar rehna!
— Rishi Gupta (@rishigupta529) June 17, 2024
King Virat Kohli th inspiration ❤️🔥
— Amarnath Gupta(MODI Ka Parivar) (@Amargupta99) June 17, 2024
Virat kholi is not just a player, he Is emotion
— Dishu Yadav (@DishuYadav89) June 18, 2024