T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में छोटी टीमें धूम मचा रही हैं। छोटी टीमों के शानदार प्रदर्शन के चलते टूर्नामेंट की बड़ी टीमें मुश्किलों का सामना कर रही हैं। समीकरण इतने उलझ चुके हैं कि टूर्नामेंट के पहले ही दौर से कई बड़ी टीमों पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इन बड़ी टीमों में पूर्व की चैंपियन टीम पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड जैसी टीमें शामिल हैं। इसके साथ ही मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड पर भी टूर्नामेंट से बाहर होने की तलवार लटक रही है। इंग्लैंड टीम की एक गलती उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी। अगर ऐसा होता है तो 2024 के टी20 विश्व कप में एक और बड़ा उलटफेर होगा। आइए इंग्लैंड के मौजूदा समीकरण को समझते हैं।
ये भी पढ़ें: सुपर-8 में इस दिग्गज टीम से होगा भारत का मुकाबला, 2 बार भारतीय टीम को मिली है शिकस्त
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: हारकर भी बाहर नहीं हुई न्यूजीलैंड, सुपर-8 में इस तरह करेगी क्वालीफाई
क्या है इंग्लैंड की स्थिति
इंग्लैंड ने अब तक टूर्नामेंट में 2 ही मैच खेला है। इंग्लैंड का पहला मैच स्कॉटलैंड से हुआ, जोकि बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड दोनों को 1-1 अंक मिला। इसके बाद इंग्लैंड का मैच आस्ट्रेलिया से हुआ, इस मैच में आस्ट्रेलिया ने 36 रन से जीत दर्ज कर ली। इंग्लैंड मौजूदा समय में 2 मैच में 1 अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: क्या टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में होगा एक और बदलाव? रोहित शर्मा से मिली सहमति
England captain Jos Buttler has warned his side not to become “consumed” by the idea of thrashing Oman as they look to shore up their chances of progressing at the T20 World Cup #T20Worldcup pic.twitter.com/q1eXfj1QzT
— Salman.sportsmania🏏 (@khansalman88177) June 13, 2024
ग्रुप की मौजूदा स्थिति
इंग्लैंड की टीम ग्रुप-बी में है। इस ग्रुप में आस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, नामीबिया और ओमान की भी टीम है। मौजूदा समय में अंक तालिका में नंबर-1 पोजिशन पर आस्ट्रेलियाई टीम है। आस्ट्रेलिया 3 मैच में 6 अंक के साथ सुपर-8 में एंट्री कर चुका है। जबकि इस ग्रुप में सबसे आखिरी पायदान पर ओमान की टीम है। ओमान अपने तीनों मैच हारकर सुपर-8 की दौड़ से बाहर हो चुका है। इसके साथ ही नामीबिया भी 3 मैच में केवल 2 अंक हासिल कर पाया है, वह भी सुपर-8 की दौड़ से बाहर हो गया है। ग्रुप से अब इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में केवल 1 ही टीम सुपर-8 में एंट्री कर सकती है। इंग्लैंड 2 मैच में 1 अंक के साथ चौथे और स्कॉटलैंड 3 मैच में 5 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है।
Points table.#T20Worldcup pic.twitter.com/VxVkeZXR9k
— Zeeshan Lak (@zeeshanlak5) June 13, 2024
ये भी पढ़ें: क्या विराट के आउट होने पर गुस्से में आगबबूला हुईं अनुष्का? शख्स को फटकार लगाती आईं नजर
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: जिस मैदान में भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, वो 6 हफ्ते में हो जाएगा धवस्त
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘सुपर-8, सेमीफाइनल और उम्मीद…’ विराट की खराब फॉर्म पर पूर्व दिग्गज का रिएक्शन
सुपर-8 में कैसे पहुंचेगा इंग्लैंड
इंग्लैंड को सुपर-8 में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। साथ ही इंग्लैंड को दुआ करनी होगी कि स्कॉटलैंड अपना अगला मैच हार जाए। स्कॉटलैंड का ये मैच 16 जून को आस्ट्रेलिया से होगा। अगर स्कॉटलैंड ने आस्ट्रेलिया को हरा दिया तो स्कॉटलैंड 7 अंक के साथ ग्रुप में टॉप पर रहकर सुपर-8 में एंट्री कर लेगी। आस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर रहकर एंट्री करेगी। वहीं, अगर स्कॉटलैंड अपना ये मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ हार जाता है तो भी वह सुपर-8 की दौड़ में बना रहेगा। इंग्लैंड अपना अगला मैच ओमान और नामीबिया से खेलेगी। इंग्लैंड को सुपर-8 में पहुंचने के लिए ये दोनों मैच जीतने होंगे। अगर इंग्लैंड की टीम इनमें एक भी मैच हारती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। अगर हम ये मान लेते हैं कि इंग्लैंड अपना दोनों मैच जीत जाती है और आस्ट्रेलिया भी स्कॉटलैंड को हरा देता है तो भी इंग्लैंड के लिए सुपर-8 की राह आसान नहीं होगी। इंग्लैंड को अपने दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। तब जाकर उसका नेट रन रेट बेहतर होगा और वह सुपर-8 में एंट्री कर पाएगी। इंग्लैंड का मौजूदा नेट रन रेट स्कॉटलैंड के मुकाबले काफी खराब है। स्कॉटलैंड का नेट रन रेट +2.164 है तो इंग्लैंड का नेट रन रेट -1.800 है। सुपर-8 में पहुंचने में नेट रन रेट का बहुत अहम रोल होगा।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘सुपर-8, सेमीफाइनल और उम्मीद…’ विराट की खराब फॉर्म पर पूर्व दिग्गज का रिएक्शन
ये भी पढ़ें: क्या विराट के आउट होने पर गुस्से में आगबबूला हुईं अनुष्का? शख्स को फटकार लगाती आईं नजर
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: जिस मैदान में भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, वो 6 हफ्ते में हो जाएगा धवस्त
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘सुपर-8, सेमीफाइनल और उम्मीद…’ विराट की खराब फॉर्म पर पूर्व दिग्गज का रिएक्शन